Gujarat Assembly Election 2022: अमरेली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और वहां से मौजूदा विधायक परेश धनानी साइकिल से वोट देने पहुंचे। दिलचस्प ये है कि वे अपने साथ पिछली सीट पर पत्नी की जगह गैस सिलेंडर लेकर पहुंच गए थे।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच पहले चरण की वोटिंग आज गुरुवार को सुबह 8 बजे से जारी है। इस चरण में 89 सीट पर वोटिंग हो रही है और 788 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें भाजपा और कांग्रेस सभी 89 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 88 सीट पर मैदान में है। दरअसल, सूरत पूर्व विधानसभा सीट से उसके एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया था, जिससे उसकी एक सीट बेकार चली गई।
वहीं, गुजरात में कांग्रेस के एक नेता हैं परेश धनानी, जो अक्सर अपने दिलचस्प अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं। कभी वे स्कूटर पर पत्नी के साथ नामांकन करने पहुंच जाते हैं तो कभी कुछ और हरकत कर बैठते हैं। अमरेली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परेश इसी सीट से मौजूदा विधायक भी हैं। इस बार अमरेली में पहले चरण में वोटिंग हो रही है और परेश जब पोलिंग बूथ पर सुबह वोट देने पहुंचे तो अलग ही अंदाज में दिखे।
साइकिल के करियर पर था गैस सिलेंडर
परेश साइकिल से वोट देने पहुंचे थे और इस बार उनके साथ पीछे करियर सीट पर उनकी पत्नी नहीं बल्कि, गैस सिलेंडर था। दरअसल, गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम को मुद्दा बनाते हुए उन्होंने वोटिंग वाले दिन लोगों को कुछ इस तरह प्रभावित करने का अलग तरीका अपनाया। वोट देने के बाद धनानी ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा पिछले 27 साल से भय और स्वार्थ की दीवार के बीच गुजरात और यहां के लोगों को गुलाम बनाने की साजिश करती रही है। मंदी, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने से लोग परेशान हैं।
धनानी बोले- इस बार परिवर्तन होगा
उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य में परिवर्तन होगा और कांग्रेस सत्ता में आएगी। बहरहाल, बता दें कि इस बार गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में आज यानी 1 दिसंबर को वोट डाले जा रहे हैं, जबकि दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। दोनों ही चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। राज्य में भाजपा पिछले 27 साल से सत्ता में है और सातवीं बार सरकार बनाने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस 32 साल बाद राज्य में वापसी करना चाहती है। यहीं नहीं, इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है और जबरदस्त मुकाबला होने का दावा कर रही है। आप और कांग्रेस के 181 उम्मीदवार मैदान में हैं।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला