
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर से प्रचार अभियान शुरू किया, जो अगले पांच दिन यानी 24 नवंबर तक लगातार जारी रहा। अब एक दिन के गैप के बाद आज शनिवार 26 नवंबर को प्रधानमंत्री एक सभा सूरत में है। भाजपा से जुड़े सूत्रों का दावा है कि पाटीदार बाहुल्य क्षेत्र में एक जनसभा 6 सीटों पर फायदा पहुंचाएगी।
बता दें कि सूरत में पहले चरण में वोटिंग है और 1 दिसंबर को मतदान होगा। इस जिले में 16 विधानसभा सीटें हैं और सभी सीटें भाजपा के पास हैं। पाटीदार समाज का झुकाव अब तक भाजपा के लिए अधिक रहा है, मगर इस बार आम आदमी पार्टी के आने से कुछ-कुछ चिंता दिख रही है। भाजपा इस बार भी सूरत की सभी विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा जमाना चाहती है और कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
इन छह सीटों पर हो सकता है फायदा
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सूरत के पाटीदार क्षेत्र में सभा करेंगे, जिसका असर छह सीटों पर होगा, जिनमें ओलपाड, वराछा, कामरेज, करंज, सूरत उत्तर और कतारगाम सीट शामिल है। बता दें कि कतारगाम सीट से आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है, जिसने कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
पीएम बनने के बाद पहली बार मोदी आ रहे वराछा
बहरहाल, भाजपा सूरत समेत पूरे दक्षिण गुजरात क्षेत्र में चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में दिख रही है और इसकी वजह है कि इस क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग होनी है। 29 नवंबर को शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं होंगे। ऐसे में पार्टी इन तीन दिनों में पूरा जोर लगा देना चाहती है, जिससे सातवीं बार सत्ता में आने के लिए 89 में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया जा सके। यह सभा इसलिए भी खास है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम पद की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार पाटीदार बाहुल्य मोटा वारछा क्षेत्र में प्रचार करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री की रैली शाम छह बजे है।
29 नवंबर की शाम पांच बजे खत्म होगा प्रचार अभियान
बता दें कि पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए प्रचार अभियान 29 नवंबर की शाम पांच बजे खत्म होगा। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला