
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से प्रचार के अलग-अलग और अनोखे तरीके आजमाए जा रहे हैं। हालांकि, कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो सोशल मीडिया के जरिए हर बार विभिन्न राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के दौरान खुद का प्रचार करने में पीछे नहीं रहते। सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर एक ऐसा ही नाम है।
बिहार विधानसभा चुनाव में 'बिहार में का बा..' से चर्चित हुईं नेहा बाद में यूपी में भी इस गाने को ले आईं। हालांकि, वे जब भी सवाल पूछती हैं, तो जवाब उन्हें कोई न कोई जरूर दे ही देता है। बिहार में सवाल पूछने पर मशहूर सिंगर मैथिली ठाकुर ने उन्हें जवाब दिया। बाद में यूपी को लेकर रवि किशन ने जवाब सुनाया।
अब नेहा गुजरात में भी वही गाना लेकर आईं है और इस बार भी रवि किशन ने उन्हें गुजराती में जवाब दिया है। नेहा ने मोरबी पुल हादसे और दूसरी चीजों को मुद्दा बनाया है, जबकि रविकिशन ने उन्हें विकास का हवाला देते हुए जवाब दिया कि गुजरात मा मोदी छे। इस गाने में रवि किशन ने विपक्षी दलों से जवाब भी मांगा है।
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी और संभवत: उसी दिन देर रात तक अंतिम परिणाम जारी हो जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला