Gujarat Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। योगी ने अरविंद केजरीवाल को नमूना बताते हुए आतंकवाद का सच्चा हितैषी भी कहा।
गांधीनगर। Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार, 26 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल को नमूना बताया है। योगी आदित्यनाथ ने गिर-सोमनाथ जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल को आतंकवाद का सच्चा हितैषी बताया है।
गिर सोमनाथ जिले में चुनाव प्रचार के दौरान रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो आम आदमी पार्टी का नमूना आया है न दिल्ली से यह तो आतंकवाद का सच्चा हितैषी है। यह राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की तो ये भारतीय सेना के बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है। बहादुर जवानों से प्रमाण मांगा जाता है क्या?
आप को वोट देकर अपने वोट को कलंकित कतई न करें
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि एक तरफ पाकिस्तान चिल्ला रहा था हमारी कमर तोड़ दी है भारत के जवानों ने, लेकिन आम आदमी पार्टी को इसका भी प्रमाण चाहिए होता है। योगी ने कहा कि आतंकवाद और भ्रष्टाचार इनके जींस का हिस्सा है, इसलिए जो भ्रष्टाचारी हैं और आतंकवाद समर्थक हैं, भ्रष्टाचार और आतंकवाद जिनके जींस का हिस्सा हो उसको वोट देकर अपने वोट को कलंकित कतई न करें।
8 दिसंबर को आएगा रिजल्ट
बता दें कि पहले चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए गजट नोटिफिकेशन 5 नवंबर को और दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया के लिए 10 नवंबर को जारी हुआ था। स्क्रूटनी पहले चरण के लिए 15 नवंबर को हुई, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 नवंबर की तारीख तय थी। नाम वापसी की अंतिम तारीख पहले चरण के लिए 17 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 21 नवंबर को हुई। गुजरात विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो चुका है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए प्रचार अभियान 29 नवंबर की शाम पांच बजे खत्म होगा। वहीं, मतगणना दोनों चरणों की 8 दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 नवंबर अंतिम तारीख थी। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 17 नवंबर थी।
यह भी पढ़ें-
पंजाब की तर्ज पर गुजरात में भी प्रयोग! जनता बताएगी कौन हो 'आप' का मुख्यमंत्री पद का चेहरा
बहुत हुआ.. इस बार चुनाव आयोग Corona पर भी पड़ेगा भारी, जानिए क्या लिया गजब फैसला