कच्छ जिले में बीजेपी का सिक्सर, कांग्रेस हुई क्लीन बोल्ड - देखें नतीजे

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 156 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का 17 सीटों के साथ अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों के साथ गुजरात में अपना खाता खोल लिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 33 जिलों की 182 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ फिर सरकार बना रही है। बात करें कच्छ जिले की तो 2017 के चुनाव में कच्छ जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 4 भाजपा ने जीती थीं, वहीं 2 कांग्रेस के खाते में आई थीं। इस बार बीजेपी ने कच्छ जिले से जीत का सिक्सर लगाया है। इस आर्टिकल में देखें कि किस सीट से कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।

1-  Abdasa Gujarat Chunav Result 2022 : कच्छ की अबडासा सीट से भाजपा के प्रद्युमन सिंह जडेजा ने कांग्रेस के जट मामद को 9431 वोटों से हरा दिया। पिछले चुनाव में प्रद्युमन सिंह ने कांग्रेस से इस सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन वे बीजेपी में शामिल हो गए। उनके खिलाफ कांग्रेस ने जट मामद को और आम आदमी पार्टी ने यहां वसंत भाई केतानी को चुनावी मैदान में उतारा था।

Latest Videos

2- Anjar Gujarat Chunav Result 2022 : अंजार सीट से भाजपा के छंगा त्रिकम बीजल ने कांग्रेस के डांगर रमेश भाई को 37,709 वोटों से हराया। पिछले चुनाव में बीजेपी के वसनभाई गोपाल भाई अहीर ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। इस सीट से आम आदमी पार्टी ने अर्जन भाई चानाभाई राबारी को चुनावा लड़ाया, जिन्हें 7335 वोट मिले।

3- Bhuj Gujarat Chunav Result 2022 : भुज सीट से भाजपा के केशुभाई पटेल ने कांग्रेस के अर्जन भाई भूडिया को 59,814 वोटों से हराया। पिछले चुनाव में भुज सीट से बीजेपी की डॉ. नीमाबेन भावेशभाई आचार्य जीती थीं, हालांकि इस बार भाजपा ने केशुभाई शिवदा पटेल को यहां से मौका दिया। आम आदमी पार्टी ने राजेश पिंडोरिया को इस सीट से चुनावा लड़ाया।

4- Gandhidham Gujarat Chunav Result 2022 : पिछले चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी की महेश्वर माल्ती किशोर ने एक बार फिर इस सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के भरतभाई सोलंकी को 37,831 वोटों से हराया। 

5- Mandvi Gujarat Chunav Result 2022 : मांडवी सीट पर बीजेपी के अनिरुद्ध भैयालाल दवे ने कांग्रेस के राजेंद्र सिंह जडेजा से 48,297 वोटो से हरा दिया। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र सिंह जडेजा जीते थे।

6- Rapar Gujarat Chunav Result 2022 : रापर विधानसभा से भाजपा के वीरेंद्र सिंह बहादुर सिंह जडेजा और कांग्रेस के धरम बच्चुभाई के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आखिर में बीजेपी के वीरेंद्र बहादुर सिंह जडेजा ने 577 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की। पिछले चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस की संतोकबेन बच्चुभाई ने जीत दर्ज की थी।

अन्य ट्रेंडिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde