मेहसाणा की 7 सीटों में से 6 पर बीजेपी का कब्जा, देखें कहां कौन जीता

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी 156 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस का 17 सीटों के साथ अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों के साथ गुजरात में अपना खाता खोल लिया है।

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अभूतपूर्व जनादेश हासिल किया है। बात करें मेहसाणा जिले की तो वोट काउंटिंग की शुरुआत के साथ ही बीजेपी इस सीट पर लीड लेकर चल रही थी। जानें मेहसाणा जिल की 7 सीटों पर क्या नतीजे रहे और पिछली बार यहां किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।

1- Becharji Gujarat Chunav Result 2022 : बेचराजी सीट से भाजपा के ठाकोर सुखाजी सोमाजी ने कांग्रेस के ठाकोर अमरुतजी सोनाजी को 11,286 वोटों से हरा दिया।पिछले चुनाव में जहां कांग्रेस के ठाकोर भरतजी सोनाजी जीते थे, तो इस बार उनकी जगह ठाकोर अमरुत जी बाबूजी को मौका मिला था। आम आदमी पार्टी ने यहां से सागरभाई रबारी को मौका दिया था।

Latest Videos

2- Kadi Gujarat Chunav Result 2022 : एससी सीट कडी से भाजपा के कर्सन भाई सोलंकी ने कांग्रेस के प्रवीण भाई परमार को 28,194 वोटों से हरा दिया। पिछले चुनाव में भी सोलंकी इस सीट से जीते थे। वहीं आम आदमी पार्टी ने हरगोवन डाभी को मौका दिया था। इसके अलावा इस सीट से 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य आजमाया। 

3- Kheralu Gujarat Chunav Result 2022 : खेरालु सीट से बीजेपी के सरदार भाई ने कांग्रेस के मुकेश कुमार देसााई को 3964 वोटों से हराया। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने दिनेशजी को टिकट दिया था। वहीं 3 निर्दलीय भी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। पिछले चुनाव में ये सीट बीजेपी के भरत सिंह डाभी ने जीती थी।

4- Mahesana Gujarat Chunav Result 2022 : मेहसाणा सीट से बीजेपी के मुकेशभाई पटेल ने कांग्रेस के पीके पटेल को 45,794 वोटों से हराया। पिछली बार इस सीट से बीजेपी के नितिन भाई पटेल ने जीत दर्ज की थी, जिनकी जगह  मुकेशभाई पटेल को मौका दिया गया। पटेल बाहुल्य वाली इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने दिशांतभाई पटेल को चुनावी मैदान में उतारा था। कुल मिलाकर इस सीट से ़़13 प्रत्याशियों ने अपना भाग्या आजमाया।

5- Unja Gujarat Chunav Result 2022 : ऊंझा सीट से बीजेपी के केके पटेल ने कांग्रेस के अरविंद पटेल को 51,468 वोटों से हराया। पिछले चुनावों में इस सीट पर कांग्रेस की डॉ. आशा पटेल ने जीत दर्ज की थी।

6- Vijapur Gujarat Chunav Result 2022 : विजापुर सीट से कांग्रेस के डॉ. सीजे चावड़ा ने बीजेपी के रमनभाई पटेल को 7053 वोटों से हराया।  2017 के विधानसभा चुनावों में विजापुर सीट से रमनभाई पटेल जीते थे और पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए इस बार भी मौका दिया था। इस सीट से आम आदमी पार्टी के चिरागभाई पटेल व दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव लड़ा है।

7- Visnagar Gujarat Chunav Result 2022 : विसनगर विधानसभा से भाजपा के आर.गणेश भाई पटेल ने कांग्रेस के कीर्ति भाई पटेल को 34,405 वोटों से हराया है। पिछले चुनाव में भी बीजेपी के आर गणेश भाई पटेल इस सीट से जीते थे।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna