Himachal Election 2022: खुद को भी वोट नहीं दे पाएंगे हिमाचल चुनाव के ये प्रत्याशी, जानें वजह

कड़ाके की ठंड के बीच हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान जारी है। 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होना है जबकि 8 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी।

शिमला(Himachal Pradesh). कड़ाके की ठंड के बीच हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए मतदान जारी है। 68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में मतदान होना है जबकि 8 दिसम्बर को वोटों की गिनती होगी। चुनावी मैदान में उतरे सभी दलों ने जमकर जोर आजमाइश की है। इसी बीच एक इंट्रेस्टिंग मामला सामने आया है कि इस चुनाव में 6 ऐसे भी प्रत्याशी हैं जो खुद अपने लिए भी वोट नहीं डाल पाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में 6 प्रत्याशी खुद को भी वोट नहीं दे पाएंगे। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, राकेश पठानिया और विधायक विक्रमादित्य सिंह समेत छह प्रत्याशी खुद के लिए मतदान नहीं कर सकेंगे। ये नेता अपने गृह क्षेत्रों के बजाय दूसरे इलाके से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी कृपाल परमार, भाजपा प्रत्याशी रविंद्र रवि, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा भी अन्य प्रत्याशियों को वोट डालेंगे। 

Latest Videos

यहां की वोटर लिस्ट में है नाम 
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का वोट शिमला शहर में है जबकि वो इस बार कसुम्पटी से बीजेपी प्रत्याशी हैं। वन मंत्री राकेश पठानिया का वोट नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में है, जबकि वह चुनाव फतेहपुर से लड़ रहे हैं। विधायक विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से प्रत्याशी हैं। मतदाता सूची में इनका नाम रामपुर विधानसभा क्षेत्र में है। ज्वालामुखी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रविंद्र रवि का वोट पालमपुर में है। देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा कांगड़ा में मतदान करेंगे। फतेहपुर से निर्दलीय प्रत्याशी कृपाल परमार नूरपुर में मतदान करेंगे। 

ये दिग्गज नेता भी हैं हिमाचल के मतदाता 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर के मतदाता हैं, जबकि  पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समीरपुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पच्छाद के गागल शिकोर बूथ और पूर्व सांसद आनंद शर्मा शिमला के क्लस्टन के मतदाता हैं।  हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है।  सुबह 11 बजे तक के प्राप्त आंकड़ों में तकरीबन 18 फीसद मतदान हो चुका है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun