हिमाचल में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता विजय सिंह मनकोटिया ने थामा बीजेपी का दामन

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने पार्टी छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है।

शिमला(Himachal Pradesh). हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने पार्टी छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। मेजर विजय सिंह मनकोटिया मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के मनकोटिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

मेजर विजय सिंह मनकोटिया के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने और सेवा करने का फैसला किया। मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं। वहीं मेजर विजय सिंह मनकोटिया के बीजेपी में शामिल होने पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर हर्ष महाजन जी भी उपस्थित रहे।"

Latest Videos

12 नवंबर को होगा हिमाचल प्रदेश में होगा मतदान
हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी के 40 नेताओं का नाम है और चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है। इसके साथ ही इस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का भी एलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। इस चुनाव के आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे। 

बीजेपी के 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने दिया था इस्तीफा 
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी को उस समय झटका लगा था जब एक साथ 150 से अधिक लोगों ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। धर्मशाला में भाजपा मंडल के 150 से अधिक पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बीते सप्ताह गुरुवार को सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। यह कार्यकर्ता धर्मशाला सीट से भाजपा के मौजूदा विधायक विशाल नेहरिया को टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के फैसले से नाराज थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit