Himachal Pradesh Assembly Election 2022: भाजपा ने धर्मशाला से विजय सिंह मनकोटिया और उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल कराकर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। बागियों से जूझ रही कांग्रेस के लिए यह दोहरा झटका माना जा रहा है।
शिमला। Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कल यानी शनिवार, 29 अक्टूबर को नाम वापसी का अंतिम दिन है। भाजपा इस चुनाव में सत्ता रिपिट करना चाहती है, जबकि कांग्रेस पांच साल का सूखा खत्म कर सत्ता में वापसी चाहती है। वहीं, पहली बार 68 सीटों पर किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी भी खाता खोलते हुए तीसरे राज्य में सरकार बनाने ख्वाब संजोए हुए है।
हालांकि, इस पूरे चुनाव अभियान में अभी तक भाजपा शुरुआत से अटैकिंग मोड में दिख रही है। पार्टी ने इसी के तहत धर्मशाला से कांग्रेस के बड़े नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया को कांग्रेस से तोड़कर अपने खेमे में शामिल कर लिया है। मनकोटिया के साथ-साथ उनके तमाम समर्थक भी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गया। माना जा रहा है कि पहले ही बागियों से जूझ रही कांग्रेस के लिए यह दोहरा झटका साबित हो सकता है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में नामांकन का दौर पूरा हो चुका है और नाम वापसी की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है। यहां 68 विधानसभा सीटों के लिए कुल 786 उम्मीदवार ने पर्चा भरा था। मगर 696 का ही पर्चा स्वीकृत हुआ, जबकि 81 के पर्चे रिजेक्ट हो गए।
कांग्रेस का फोकस चार्जशीट पर, कल जारी होगी रिपोर्ट
वहीं, अब तक 9 ने नाम वापस ले लिया है। इस बार एक चरण में वोटिंग होगी। मतदान 10 नवंबर को है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को होगी। इसमें भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी 68 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा में शामिल होने वाले मनकोटिया और उनके समर्थकों को लगता है कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही है और वे इससे प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इन नेताओं का कहना है कि इस बार ट्रेंड बदलेगा और हर भाजपा की सरकार एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी। उनके मुताबिक, कांग्रेस को खुद नहीं पता है कि वह इस बार चुनाव मैदान में क्यो है। हालांकि, कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि मनकोटिया और उनके कुछ समर्थकों के जाने से चुनाव अभियान पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हालांकि, कांग्रेस का पूरा फोकस फिलहाल शनिवार को भाजपा के खिलाफ जारी होने वाले चार्जशीट पर है।
इस राज्य में हर 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड, क्या 'बागी' बनेंगे किंगमेकर?
भाजपा चाहेगी कुर्सी बची रहे.. जानिए कितनी, कब और कहां रैली के जरिए मोदी करेंगे जयराम ठाकुर की मदद