
Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: कांग्रेस ने राज्य में हुई वोटिंग के बाद ईवीएम पहुंचाने में धांधली का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि अलॉट किए गए वाहनों का इस्तेमाल ईवीएम को वापस लाने के लिए करने की बजाय कई जगह निजी वाहनों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है। यह सब एक सत्ताधारी दल के लिए किया गया है। कहा कि चुनाव आयोग जल्द से जल्द इस मामले में एफआईआर दर्ज कराए ताकि इलेक्शन को मजाक बनने से रोका जा सके।
पोलिंग बूथ से स्ट्रांग रूम तक अनाधिकृत निजी वाहनों से लाया गया ईवीएम
कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के राज्य चुनाव आयोग को अपना शिकायती पत्र भेजा। पार्टी के कानूनी एवं मानवाधिकार विभाग ने आयोग को बताया कि ईवीएम मशीनों को अनधिकृत निजी वाहनों में उनके स्टेशनों (स्ट्रांग रूम) तक ले जाते देखा गया है। आयोग के नियमों के अनुसार ईवीएम मशीनों को ले जाने के लिए पहले से गाड़ियां अलॉट रहती हैं। पूरा काम आयोग की देखरेख में होता है। लेकिन विधानसभा क्षेत्र रामपुर में गलत तरीके से निजी वाहनों से ईवीएम स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया जबकि चुनाव के लिए गाड़ियां पहले से मौजूद थी। ऐसा सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव को प्रभावित करने की साजिश है। कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि आखिर किन परिस्थितियों में ऐसा चुनाव कर्मचारियों या रिटर्निंग अफसर ने किया। इसकी जांच होनी चाहिए और संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाना चाहिए।
कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला का फर्जी लेटरहेड भी वायरल
कांग्रेस ने बीजेपी पर भ्रामक सूचना देकर चुनाव प्रभावित करने का भी एक आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि उनके राज्य प्रभारी राजीव शुक्ला का फर्जी लेटर पैड चुनाव को प्रभावित करने के लिए वायरल किया जा रहा है जिसे उन्होंने लिखा ही नहीं है। यह लेटर बीजेपी के पक्ष में वोटिंग पैटर्न को प्रभावित करने के लिए वायरल किया गया है। कांग्रेस ने आयोग से इस मामले में भी केस दर्ज कराने का अनुरोध किया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.