हिमाचल चुनाव: जनसभा करने से पहले राधा स्वामी ब्यास पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राधा स्वामी सतसंग ब्यास पहुंचे। हिमाचल प्रदेश में इस डेरे से जुड़े अनुयायियों की बड़ी संख्या है। पीएम ने मंडी जिला के सुंदरनगर में जनसभा कर रहे हैं।

अमृतसर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने हिमाचल गए हैं। वह मंडी जिला के सुंदरनगर में जनसभा कर रहे हैं। इससे पहले वह राधा स्वामी सतसंग ब्यास पहुंचे। ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों से उन्होंने मुलाकात की। 

Latest Videos

 

डेरा के अधिकारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी डेरा के सामुदायिक रसोई में गए। रसोई में महिलाएं चपाती बना रही थीं और सब्जियां काट रही थीं। प्रधानमंत्री ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास में करीब एक घंटा बिताया। इससे पहले फरवरी में पीएम ने दिल्ली में डेरा प्रमुख ढिल्लों से मुलाकात की थी। उन्होंने डेरा द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के लिए प्रशंसा भी की थी। पीएम ने शुक्रवार को ट्वीट किया था कि शनिवार को मुझे राधा स्वामी सत्संग ब्यास के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में आरएसएसबी कई सामुदायिक सेवा प्रयासों में सबसे आगे है।

 

 

यह भी पढ़ें- हिमाचल में अब तक 6 सीएम, 5 राजपूत और 1 ब्राह्मण, दूसरा क्यों नहीं बनता, समझिए पूरा गणित

बता दें कि राधा स्वामी सतसंग ब्यास को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर शहर से लगभग 45 किमी दूर ब्यास शहर में स्थित है। हिमाचल प्रदेश के चुनाव में राधा स्वामी ब्यास डेरे के आशीर्वाद का बड़ा रोल माना जाता है। हिमाचल प्रदेश में इस डेरे से जुड़े अनुयायियों की बड़ी संख्या है। यह डेरा 130 साल पुराना आध्यात्मिक केंद्र है। गुरु जैमल सिंह इस डेरे के पहले गुरु थे। छोटी सी कुटिया से डेरे की शुरुआत हुई थी। पंजाब, हिमाचल प्रदेश हरियाणा में इस डेरे का असर है। 

यह भी पढ़ें- भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन.. 2 नवंबर को दिया था आखिरी बार वोट

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh