हिमाचल चुनाव में PM मोदी का तूफानी प्रचार, दो बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित, लाखों की भीड़ जुटाने की होड़

Published : Nov 05, 2022, 08:55 AM ISTUpdated : Nov 05, 2022, 11:19 AM IST
हिमाचल चुनाव में PM मोदी का तूफानी प्रचार, दो बड़ी जनसभाओं को करेंगे संबोधित, लाखों की भीड़ जुटाने की होड़

सार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां वह पहले सोलन के ठोडो मैदान और फिर जिला मंडी के सुंदरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी पहले रैली सुंदरनगर में होगी और उसके बाद सोलन में होगी।

सोलन(Himachal). हिमाचल प्रदेश में चुनावी तारीखें जैसे ही नजदीक आ रही हैं वैसे ही वहां का सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी भी शनिवार को हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यहां वह पहले सोलन के ठोडो मैदान और फिर जिला मंडी के सुंदरनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी पहले रैली सुंदरनगर में होगी और उसके बाद सोलन में होगी। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे वह मंडी जिले के सुंदरनगर में रैली करेंगे। जबकि 3 बजे सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने सोलन में दोपहर करीब एक बजे शिमला संसदीय क्षेत्र की रैली रखी है। भाजपा यहां की रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है। भाजपा और जिला प्रशासन ने पीएम की रैली के दृष्टिगत जरूरी इंतजाम किए हैं। सोलन की रैली को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। पीएम की रैली को देखते हुए प्रशासन ने यातायात के लिए विशेष प्लान बनाया है।

डेरा ब्यास भी जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी जनसभा के पहले राधा स्वामी सत्संग व्यास आश्रम भी जाएंगे। पीएम आदमपुर एयरबेस में उतरने के बाद डेरा ब्यास जाएंगे। पीएम का थोड़ी देर के लिए डेरा व्यास में रुकने का भी कार्यक्रम है। बीजेपी नेताओं के मुताबिक डेरा व्यास में राधा स्वामी सत्संग का दौरा हिमाचल चुनाव की दिशा भी तय कर सकता है। सूत्रों की मानें तो हिमाचल में करीब 5 लाख से ज्यादा राधा स्वामी सत्संग व्यास के फॉलोअर रहते हैं। ऐसे में पीएम का डेरा व्यास जाना और राधा स्वामी सत्संग के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मिलना हिमाचल की राजनीति को दिशा दे सकता है। बीजेपी को इससे काफी फायदा मिल सकता है।

डेढ़ महीने में चौथी बार हिमाचल की जनता से होंगे रूबरू
इससे पहले पीएम मोदी ने 24 सितंबर को वर्चुअल रैली के माध्यम से मंडी की जनता को संबोधित किया था। उन्हें मंडी जाना था लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम बदलकर वर्चुअल माध्यम से किया गया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को पीएम ने बिलासपुर और कुल्लू में रैली की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदरनगर के जवाहर पार्क में रैली की थी, उस समय जिले की 10 में से 9 सीटें बीजेपी की झोली में गई थीं।  डेढ़ महीने के भीतर पीएम मोदी चौथी बार हिमाचल प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे।

PREV

Recommended Stories

गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान
'सपना सच हो गया' Lionel Messi को देखने के लिए क्रेजी फैंस में TMC विधायक भी शामिल