हिमाचल में है दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र, ऊंचाई इतनी की सुनकर हैरान रह जाएंगे, गांव में हैं केवल 47 वोटर

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में वोट डालने वाले लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया। 

शिमला( Himachal Pradesh).हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। इस पहाड़ी इलाके में लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग कई अभियान चलाए हुए है। दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में वोट डालने वाले लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया गया।

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित टशीगंग देश और दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र है। इस गांव से चीन सीमा महज 10 किलोमीटर दूर है और ये समुद्र तल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। खास बात ये है कि इस मतदान केंद्र में केवल 47 पंजीकृत मतदाता हैं। जिसमें 29 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल है।  जागरूकता टीम ने वहां के लोगों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया। गीत- संगीत के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।

Latest Videos

हवा में उड़कर वोट डालने के लिए किया गया प्रेरित

लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग कई अभियान चलाए हुए है। कुल्‍लू में इसके लिए अनोखा तरीका अपनाया गया। यहां जमीन नहीं हवा में उड़कर मतदान करने का संदेश दिया गया। जिला प्रशासन कुल्‍लू की ओर से पैराग्लाइडिंग के जरिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल की गई। इसमें कुल्लू के साथ लगते पीज से लेकर ढालपुर मैदान तक पैराग्लाइडिंग की गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग