
मुंबई. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर शुक्रवार को आरोप लगाया कि वह चुनाव प्रचार के दौरान उसके (कांग्रेस के) नेताओं की आवाजाही सीमित करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) उन हेलीकॉप्टरों को समय से मंजूरी नहीं दे रहा जिनसे प्रचार के लिए पार्टी नेताओं को जाना होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एटीसी खास तौर पर कांग्रेस के लिए ‘‘हवाई यातायात रोधक” बन गया है।
ट्वीट कर लगाए आरोप
सावंत ने ट्वीट किया, “भाजपा हमारे नेताओं की आवाजाही को बाधित करना चाहती है। मैं और यहां तक सिंधिया जी भी कल से सोलापुर हवाईअड्डे पर फंसे हुए हैं। कल प्रधानमंत्री के आने की वजह से मंजूरी नहीं दी गई, अब बिना किसी वजह के ऐसा किया जा रहा है।’’
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को शुक्रवार को कोल्हापुर और सांगली में चुनावी बैठकों को संबोधित करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महाराष्ट्र के पुणे, परली (बीड जिले) और सतारा में तीन रैलियों को संबोधित किया था।
भाजपा ने कांग्रेस के आरोप को निराधार बताया। महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस शासन के दौरान, पार्टी के एक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाये थे, क्योंकि उनकी उड़ान वीआईपी की आवाजाही के कारण रोक दी गई थी।’’
राकांपा सांसद ने भी लगाए आरोप
राकांपा सांसद अमोल कोल्हे ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें आना था उसे पुणे में मोदी की रैली के मद्देनजर उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई जिससे जिले में प्रचार संबंधी उनकी बैठकें रद्द करनी पड़ी। राकांपा के स्टार प्रचारक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि उन्हें पुणे के भोसारी, पिंपरी और चिंचवाड़ में चुनाव बैठकों को संबोधित करना था लेकिन प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए उड़ान की इजाजत नहीं दी गई।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.