मणिपुर चुनाव में फिर दिखाई देगा मोदी मैजिक या बदलेगी सियासी फिजा, जानिए पीएम की जनसभा से कितना बदलेगा समीकरण

मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए अब 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले यहां पहले चरण का मतदान 27 फरवरी को होना था। इसके अलावा मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान की तारीख को तीन मार्च से बदलकर पांच मार्च कर दिया गया है।

इंफाल : देश की '7 सिस्टर्स' में से एक मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Manipur Chunav 2022) को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण के मतदान में कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चुनावी जनसभा को संबोधित करने आज मणिपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री हीनगांग में बीजेपी की चुनावी जनसभा करेंगे। यह जनसभा सुबह 11 बजे होगी।

बीजेपी के लिए कितना खास चुनाव
बता दें कि साल 2017 में राज्य में बिना किसी प्रभाव के भी बीजेपी (BJP) ने सरकार बना सबको चौंका दिया था। साल 2012 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट न जीत पाने वाली भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में 21 सीटें जीत कर सियासी पासा ही पलट दिया था। जिसके बाद भाजपा ने न सिर्फ यहां सरकार बनाई बल्कि पार्टी के विजन और विकास को यहां स्थापित करने का काम किया। जिसके बाद यह चुनाव पार्टी के लिए काफी खास बन गया। यही कारण है कि पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज नेता यहां प्रचार में जुटे हैं।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-Manipur Chunav 2022: गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर, छात्राओं को स्कूटी,जानें बीजेपी के घोषणापत्र में क्या खास

अबकी बार, खेल बीजेपी के हाथ

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने अकेले मैदान में जाने का फैसला किया है। पार्टी ने सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित पांच छोटे दलों के साथ चुनावी मैदान में हैं। राज्य में कांग्रेस के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है, ऐसे में इस बार की लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री से भिड़ने वाली यह पुलिस अफसर लड़ने जा रहीं विधानसभा चुनाव, IPS की वर्दी छोड़ यूं बन गईं राजनेता

मणिपुर में बीजेपी का विजन

भाजपा ने इस बार अपने घोषणापत्र में सभी वर्गो पर फोकस किया है। इसमें बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा प्राथमिकता में है। पार्टी ने वादा किया है कि राज्य में सरकार बनने पर वरिष्ठ नागरिकों को हर महीने मिलने वाला पेंशन 200 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपए किया जाएगा। इसके साथ ही गरीब महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर, छात्राओं को स्कूटी देने का भी वादा किया है। कहा जा रहा है कि पीएम की जनसभा के बाद यहां की सियासी फिजा बीजेपी के पक्ष में और मजबूत हो जाएगी। 

दो चरणों में चुनाव
मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए अब 28 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले यहां पहले चरण का मतदान 27 फरवरी को होना था। इसके अलावा मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान की तारीख को तीन मार्च से बदलकर पांच मार्च कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-Manipur Election 2022 : मणिपुर विस चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजा, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे और समीकरण

इसे भी पढ़ें-मणिपुर चुनाव: राहुल गांधी का BJP-RSS पर हमला, कहा- मोदीजी से जनता 5 सवाल पूछे, 2014 में खूब वादे किए थे

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी