
चुराचांदपुर, मणिपुर विधान सभा चुनाव (Manipur Assembly Election 2022) के पहले चरण के मतदान (Voting) से पहले शनिवार रात चुराचांदपुर जिले में जबरदस्त बम धमाका हो गया। इस बम विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
देर रात घर में हुआ यह धमाका
दरअसल, यह बम धमाका चुराचांदपुर जिले के गंगपीमुअल गांव के एक घर में शनिवार देर रात हुआ। जिसमें एक बच्चे सहित कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तमाम सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पुलिस अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में जुटी हुई है।
किसी उग्रवादी ने नहीं किया यह धमाका...जानिए कैसे हुआ
बताया जा रहा है कि यह धमाका बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के पास एक पुराने मोर्टार में धमाके के कारण हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस धमाके का किसी उग्रवादी गुट या अराजक तत्वों से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने बताया कि कुछ ग्रामीण पुराने मोर्टार को तोड़कर कबाड़ इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वह बीएसएफ रेंज से बिना फटा मोर्टार को उठाकर अपने घर ले गए, फिर यही मोर्टार से घर में धमाका हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Video: PM Modi के आगमन पर इंफाल में गजब नजारा, महिलाओं ने सेल्फी ली पीएम भी नहीं रहे पीछे
2 चरणों में है वोटिंग, 10 मार्च परिणाण
मणिपुर में 2 चरणों विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। जिसके लिए पहला 28 फरवरी और दूसरा 5 मार्च को वोटिंग होगी। वहीं 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में नई सरकार के लिए वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। अभी मणिपुर में बीजेपी की सरकार है और बीरेन सिंह मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि राज्य में कुल 9895 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पहले चरण में 15 महिलाओं समेत 173 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी।
यह भी पढ़ें- मणिपुर, मातृ शक्ति और मोदी, जब सड़क पर भीड़ देखी तो पीएम ने किया अभिवादन, महिला ने ली सेल्फी, देखें तस्वीरें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.