अमृतसर में सुखबीर बादल बोले- AAP ने जनता के पैसे से ओपिनियन पोल करवाए, पंजाबी भरोसा नहीं करते

सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि चुनाव आयोग की निगरानी है कि मतदाता प्रभावित नहीं होते हैं, लेकिन आजकल कुछ सरकारें जनता के पैसे का उपयोग करके जनमत सर्वेक्षण (ओपिनियन पोल) करवाती हैं। आम आदमी पार्टी ने यह किया।

अमृतसर। पंजाब चुनाव का गुरुवार को रिजल्ट आने वाला है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। बादल ने कहा कि मुझे लगता है कि कोई भी पंजाबी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता है। ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग की निगरानी है कि मतदाता प्रभावित नहीं होते हैं, लेकिन आजकल कुछ सरकारें जनता के पैसे का उपयोग करके जनमत सर्वेक्षण (ओपिनियन पोल) करवाती हैं। आम आदमी पार्टी ने यह किया। सुखबीर सिंह बादल यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां बुधवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर पहुंचे। उनके साथ पत्नी और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी थीं। दोनों ने स्वर्ण मंदिर में मत्था मंदिर टेका और प्रसाद भी लिया।

Latest Videos

Punjab Exit Poll 2022 : एग्जिट पोल कह रहे हैं पूरी कहानी, पंजाब की पहेली सुलझाने में बीजेपी की रही नाकामी!

कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलने का अनुमान
बता दें कि पंजाब में 117 सीटों पर एक ही चरण में 20 फरवरी को वोटिंग हुई। 10 मार्च को नतीजे आएंगे। एग्जिट पोल्स में दावा किया जा रहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिखाई दे रही है। जबकि सत्ताधारी कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। बसपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाला अकाली दल तीसरे नंबर पर जाता दिख रहा है। 

यह भी पढ़ेंः- Assembly Election 2022 Exit Poll में बीजेपी को जबर्दस्त फायदा, AAP की भी बनेगी सरकार, कांग्रेस साफ!

बंगाल में एग्जिट पोल से इतर आया था रिजल्ट
सुखबीर बादल ने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर आप किसी पंजाबी से पूछेंगे तो वे कहेंगे उन्हें एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। इसलिए इसे बैन कर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल ने ममता बनर्जी को 100 सीटें भी नहीं दी थीं लेकिन TMC ने 200 सीटें जीती। 

यह भी पढ़ेंः- Punjab Exit Poll 2022 : अब 'आप' का राज, कांग्रेस के हाथ से छूट रहा पंजाब

आप को 76-90 सीटें मिलने का अनुमान
दरअसल, एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 19 से 31 और बीजेपी को 1-4 सीटें मिल सकती हैं। अकाली दल के खाते में 7 से 11 सीटें जाते दिखाई दे रही हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh