लुधियाना में केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- देश की सुरक्षा पर हम केंद्र सरकार के साथ, पंजाब में मिलकर काम करेंगे

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा में झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री यहां आकर झूठ बोलते हैं। गृह मंत्री गलत आरोप लगाते हैं। भाजपा और कांग्रेस देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 5:58 AM IST / Updated: Feb 15 2022, 11:41 AM IST

लुधियाना। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने यहां एक बड़ा बयान दिया। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में सुरक्षा बड़ा मुद्दा है। सीमा पार से पंजाब में ड्रग्स आता है। देश की सुरक्षा पर हम केंद्र सरकार के साथ हैं। यदि आप सत्ता में आती है, तो पंजाब सरकार राज्य में सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के साथ काम करेगी। पंजाब एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य है। ड्रग्स और ड्रोन के प्रसार को रोकने के लिए पंजाब के लिए एक ईमानदार सरकार का होना आवश्यक है।

केजरीवाल ने भाजपा पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा में झूठ बोलते हैं। प्रधानमंत्री यहां आकर झूठ बोलते हैं। गृह मंत्री गलत आरोप लगाते हैं। भाजपा और कांग्रेस देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। पीएम की सुरक्षा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में गंदी राजनीति हो रही है। मैं हर पंजाबी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर आप सत्ता में आती है तो हम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। हम राष्ट्रीय, आंतरिक सुरक्षा पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करेंगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव : कांग्रेस-आप से कितना अलग होगा अकाली दल का मैनिफेस्टो, सस्ती बिजली का दांव या फिर कोई और प्लान?

अमृतसर ईस्ट से आम महिला दो दिग्गजों को हराएगी
उन्होंने आगे कहा कि हमने अमृतसर ईस्ट सीट का सर्वे कराया, जिसमें सिद्धू और मजीठिया हार रहे हैं। यहां से AAP जीत रही है और इसका कारण है कि सिद्धू साहब यहां 5-10 साल से हैं लेकिन वे ना किसी का फोन उठाते हैं, ना किसी से मिलते हैं। उन्होंने अमृतसर में एक काम नहीं किया। इससे पहले केजरीवाल ने अमृतसर ईस्ट की आप प्रत्याशी के ट्वीट को रीट्विट किया और कहा- एक आम महिला इस बार दो बड़े दिग्गजों को हराएगी। हमारे सर्वे में दोनों दिग्गज हार रहे हैं। जीवन ज्योत जीत रही हैं।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल की बेटी ने संभाली पापा की पॉलिटिक्स, सिद्धू की बेटी विपक्ष को दे रही मुंहतोड़ जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!