भदौड़ में AAP कैंडिडेट पर हमला, ड्राइवर ने कार दौड़ाई तो बोनट पर चढ़ा कांग्रेसी वर्कर गिरा, सिर में चोट आई

लाभ सिंह उगोके के मुताबिक, हालत बिगड़ते देखकर हमारे ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ानी चाही तो एक कांग्रेसी वर्कर बोनट पर चढ़ गया और करीब 10-15 मिनट तक बोनट पर ही बैठकर शीशा तोड़ने की कोशिश करता रहा। 

बरनाला। पंजाब में चुनाव के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। यहां बरनाला जिले की भदौड़ सीट पर रविवार दोपहर 12 बजे कांग्रेस पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उगोके की गाड़ी पर हमला कर दिया। हमले के वक्त लाभ सिंह खुद गाड़ी में मौजूद थे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कार के शीशे तोड़ने की कोशिश की। 

लाभ सिंह उगोके के मुताबिक, हालत बिगड़ते देखकर हमारे ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ानी चाही तो एक कांग्रेसी वर्कर बोनट पर चढ़ गया और करीब 10-15 मिनट तक बोनट पर ही बैठकर शीशा तोड़ने की कोशिश करता रहा। इस दरम्यान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता कार के पीछे-पीछे दौड़ लगा रहे थे और हमला करने की फिराक में थे। उगोेके के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारकर कांग्रेसी वर्कर को नीचे गिरा दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बाद में कार ड्राइवर आप प्रत्याशी लाभ सिंह उगोाके को लेकर वहां से निकल गया। घायल कांग्रेसी वर्कर का नाम विशाल बताया गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  Punjab Election: शादी से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, सोशल मीडिया पर छाया Video

चन्नी लड़ रहे हैं भदौड़ से चुनाव
बता दें कि इस सीट से कांग्रेस से चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बनाया गया है। चन्नी अपनी परंपरागत सीट चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ रहे हैं। इतना ही नहीं, पठानकोट में भाजपा और कांग्रेसी वर्करों में झड़प देखने को मिली। जबकि मोगा में एक्टर सोनू सूद को वार्निंग देकर छोड़ा गया। गढ़शंकर में वोटरों ने बायकाट किया है।

यह भी पढ़ें-   Punjab Election: वोट डालने में पीछे नहीं हैं बुजुर्ग मतदाता, दिखा गजब का उत्साह... देखें Video

डेरा बाबा नानक में पुजारी के हत्या से ग्रामीण नाराज
इधर, डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के गांव भेजराज में पुजारी की हत्या कर दी गई। यहां लोगों ने वोट न देने का ऐलान किया है। रविदास मंदिर के पुजारी थोड़ा राम की रविवार की सुबह करीब 6 बजे अज्ञात हमलावरों ने लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जिला गुरदासपुर एसएसपी नानक सिंह और डीसी मोहम्मद इश्फाक मौके पर पहुंचे।  भोजराज गांव के मतदाताओं ने रविदास भवन के पुजारी की हत्या के विरोध में मतदान न करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: तस्वीरों में देखें दूल्हा-दुल्हन ने शादी से पहले डाला वोट, जब सोनू सूद को पुलिस ने कार से उतारा

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts