पंजाब चुनाव में वोटिंग: चन्नी बोले- मैंने सबका भला मांगा, मान बोले- लालच में वोट ना दें, जानें किसने क्या कहा?

आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है। अपनी मर्जी से वोट करें। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 6:35 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 12:59 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में एक ही चरण में सभी 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 10 बजे तक 6.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और 2 घंटे में औसतन 6.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। इस दौरान नेताओं समेत प्रत्याशी भी मतदान करने पहुंच रहे हैं। कई पोलिंग बूथ पर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं मतदान के बाद क्या कहा नेताओं ने...

पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की: चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब में अच्छी सरकार आए, पारदर्शी सरकार आए, नेक नीति के साथ अगली सरकार चलाने का मौका मिले। मैं हमेशा सभी का भला मांगने वाला हूं इसलिए मैंने पूरे पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की। चन्नी ने खरड़ में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

Punjab Election: पत्नी संग नवजोत सिंह सिद्धू ने डाला वोट, कहा- ये कौरव और पांडवों की लड़ाई

किसी दबाव-लालच के बिना मतदान करें: मान
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है। अपनी मर्जी से वोट करें। मान ने मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास की। उन्होंने कहा कि भगत सिंह और कई अन्य लोगों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें। 

कांग्रेस वाले अलग दुनिया में रहते हैं, हम जीत रहे हैं: कैप्टन
पटियाला में पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं पटियाला जीतने को लेकर आश्वस्त हूं। मुझे लगता है कि हम चुनाव जीतेंगे। वे (कांग्रेस) एक अलग दुनिया में रहते हैं और पंजाब में उनका सफाया हो जाएगा।

अकाली दल-बसपा क्लीन स्वीप करने जा रही: सुखबीर
शिरोमणि अकाली दल प्रमुख और जलालाबाद से पार्टी के उम्मीदवार सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि शिरोमणि अकाली दल-बसपा क्लीन स्वीप करने जा रही है। हमें 80 से अधिक सीटें मिलेंगी। हरसिमरत कौर बादल और प्रकाश सिंह बादल के साथ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने लांबी में मतदान केंद्र किया।

जिन्हें देश-धर्म के लिए आगे रहना था, वो आतंकवाद की ‘स्वीटी’ बने हैं, वोटिंग के बीच विश्वास ने केजरीवाल को घेरा

मेरे भाई के काम से पार्टी को फायदा होगा: मनोहर सिंह
पंजाब के सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने एक अच्छा फैसला किया (चन्नी बतौर सीएम फेस)। लोगों ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है, मेरे भाई के काम से पार्टी को फायदा होगा और वे सरकार बनाएंगे। वह बस्सी पठान से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंंने कहा कि मैं निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत था। मेरे पास जीतने की क्षमता थी- मैं नहीं, बल्कि उनका सर्वेक्षण, यह कहता है। फिर भी हाईकमान ने मेरी उपेक्षा की। मुझे चुनाव लड़ना था क्योंकि लोगों ने मुझे बताया था। मुझे उम्मीद है कि मैं पास हो जाऊंगा।

परनीत बोलीं- बदलाव लाना चाहिए
कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने खुलकर पार्टी से बगावत की है और लोगों से कैप्टन अमरिंदर सिंह का समर्थन करने की अपील की है। परनीत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा क्षेत्र से जीतेंगे। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाना चाहिए। राज्य में शांति और आर्थिक स्थिरता कौन ला सकता है, इसके आधार पर वोट डाले जाने चाहिए।

Punjab Election: एक शरीर से जुड़े दो भाइयों ने डाला अपना वोट, चुनाव आयोग ने की थी अलग तैयारी, देखें Video

केजरीवाल बोले- भविष्य के लिए वोट जरूर डालें
आज पंजाब के लिए बड़ा दिन है। अपने भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं, जिसमें अच्छे स्कूल, बच्चों को अच्छा रोज़गार और अच्छे सरकारी अस्पताल हों, नशा न हो और सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें। ये सब होगा, जब आप वोट डालेंगे।

हमें सावधानी से मतदान करना है: सिद्धू
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफिया व्यवस्था है। दूसरी तरफ वे हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया, इसलिए आज हमें सावधानी से मतदान करना है। बदलाव लाने के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला। सिद्धू का कहना था कि एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार ने पंजाब की कोस्ट पर निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया और पंजाब को दीमक की तरह चाटा। दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं।

Punjab Chunav Voting: कांग्रेस की बागी MP परनीत कौर बोलीं- कैप्टन को जिताओ, फिरोजपुर में कांग्रेस-BJP में झड़प

परगट सिंह और आशु ने कहा- मतदान जरूर करें
राज्य सरकार में मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को मतदान करना चाहिए इसकी वजह से लोकतंत्र को शक्ति मिलती है। लुधियाना में कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री भारत भूषण आशु ने वोट डाला। उन्होंने कहा- मैं सबसे अनुरोध करता हूं कि आपको संविधान से जो अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल जरूर करें। विकास के लिए वोट करें।

पंजाब के हित में वोट करें: मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंजाब के हित में वोट करें, चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का हो। 

Read more Articles on
Share this article
click me!