सार

फिरोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। पता चला है कि शहरी क्षेत्रों से कांग्रेस समर्थकों और भाजपा उम्मीदवारों के बीच भीषण झड़प हुई। इन तीखी झड़पों में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर पिंकी पर भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी के समर्थकों को पीटने का आरोप लगा है।

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में वोटिंग के दिन कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने खुलकर पार्टी से बगावत की है और लोगों से कैप्टन अमरिंदर सिंह का समर्थन करने की अपील की है। परनीत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला विधानसभा क्षेत्र से जीतेंगे। युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाया जाना चाहिए। राज्य में शांति और आर्थिक स्थिरता कौन ला सकता है, इसके आधार पर वोट डाले जाने चाहिए।

परनीत कौर का कहना था कि इस बार लोगों को पंजाब लोक कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कैप्टन को ही वोट देना चाहिए। इससे पहले परनीत कौर ने पटियाला में भाजपा नेताओं के साथ बैठक की थी और कैप्टन को जिताने की अपील भी की थी। परनीत पटियाला से कांग्रेस सांसद हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। इस बार चुनाव में कैप्टन का पूरा परिवार प्रचार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- पंजाब में आज का मतदान कई माइल स्टोन स्थापित करेगा, कई मिथ टूटेंगे तो कई नए बनेंगे..इन दिग्गजों की साख दांव पर

अमृतसर ईस्ट में धीमे चल रहा मतदान
इधर, अमृतसर ईस्ट में कम मतदान पर स्थानीय पत्रकार अनुज शर्मा ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि यहां का वोटर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया और नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर उलझन में है। यहां एक घंटे में एक प्रतिशत वोट कास्ट हुआ है। जबकि चरणजीत सिंह चन्नी की चमकौर साहिब सीट, अमरिदंर सिंह की पटियाला, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल की सीट पर बंपर वोटिंग हो रही है। वहीं, अकाली दल ने गुरूहरसहाय में बूथ नंबर 23 को कैप्चर करने का आरोप लगाया है। 

हमें सावधानी से मतदान करना है: सिद्धू
सिद्धू ने कहा कि एक तरफ बादल परिवार और कैप्टन अमरिंदर सिंह की माफिया व्यवस्था है। दूसरी तरफ वे हैं जो पंजाब से प्यार करते हैं। हमने एक पीढ़ी को आतंकवाद से, दूसरी को ड्रग्स से खो दिया, इसलिए आज हमें सावधानी से मतदान करना है। बदलाव लाने के लिए लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 

यह भी पढ़ें-तस्वीरों में पंजाब चुनाव वोटिंग: CM चन्नी मंदिर-गुरुद्वारे में टेक रहे मत्था, कहीं अरदास-कहीं उतारी आरती

फिरोजपुर में कांग्रेस-भाजपा में तीखी झड़प
फिरोजपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। पता चला है कि शहरी क्षेत्रों से कांग्रेस समर्थकों और भाजपा उम्मीदवारों के बीच भीषण झड़प हुई। इन तीखी झड़पों में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। कांग्रेस प्रत्याशी परमिंदर पिंकी पर भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी के समर्थकों को पीटने का आरोप लगा है। दूसरी ओर खबर है कि राणा सोढ़ी के पीए पर भी कुछ लोगों ने हमला किया है। फिरोजपुर पुलिस ने फिरोजपुर शहरी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राणा सोढ़ी के पीए नसीब संधू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (जानबूझकर हत्या) के तहत आपराधिक केस दर्ज किया है। 

यह भी पढ़ें-पंजाब में सभी दलों ने कर्ज में डूबे मतदाता के लिए थोक में की घोषणाएं, पूरा करने का रोड मैप क्या, पढ़िए रिपोर्ट

भगवंत मान बोले- पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें
आप के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि भगत सिंह और कई अन्य लोगों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दें। पंजाब में 10 बजे तक 6.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और 2 घंटे में औसतन 6.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लुधियाना में वोट डाला। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे पंजाब के हित में वोट करें, चाहे वह किसी भी धर्म और जाति का हो।

यह भी पढ़ें-पंजाब चुवाव में वोटिंग का ऐसा जज्बा भी: हारी बीमारी और लाचारी, दो जिस्म एक जान जुड़वा भाइयों ने डाला वोट