पंजाब चुनाव: जेपी नड्डा बोले- कुर्सी के लिए लड़ने वाले माफिया नहीं भगाएंगे, ऐसे लोगों को घर बैठाने की जरूरत

जेपी नड्डा ने कहा कि 1984 में दिल्ली में दंगे हुए। कांग्रेस के नेता कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। ये आप के सामने वोट मांगने के लिए आए हैं। अब आप भी इनको हिलाओ। ये वही लोग हैं जिन्होंने 1984 के दिल्ली दंगों में अपने हाथ खून से रंगे थे। 

चंडीगढ़। पंजाब चुनाव में भाजपा की चुनावी सभाएं तेज हो गईं हैं। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां बलाचौर, रोपड़, घनौर और राजपुरा में रैली को संबोधित किया और राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। नड्डा ने प्रचार की शुरुआत बलाचौर में बाबा बलराज मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। उन्होंने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार तो कांग्रेस ने घोषित कर दिया है, लेकिन झगड़ा जारी है। ऐसे लोग कुर्सी की चिंता करेंगे या पंजाब की? पंजाब में ड्रग्स माफिया, रेत माफिया, खनन माफिया, ट्रांसपोर्ट माफिया, तेल माफिया हैं।

उन्होंने कहा कि अगर आप माफियाराज से मुक्ति चाहते हैं, तो पंजाब में भाजपा की सरकार बनाने की जरूरत है। हमारा प्रयास है कि हम पंजाब को ऐसे स्थान पर ले जाना चाहते है, जहां शांति भी रहे और भाइचारा भी रहे। इस भाइचारे और शांति को भंग करने का प्रयास बाकी सभी राजनीतिक दल करते हैं। इसलिए इन्हें घर पर बैठाने की जरूरत है। पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों के बाद जब शांति आई तो करीब 316 लोग ऐसे थे, जो ब्लैक लिस्ट में थे। मोदी सरकार ने 314 लोगों का नाम ब्लैक लिस्ट से हटा दिया और उन्हें भी विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का मौका दिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: पति और पार्टी में फंसी रानी परनीत कौर, कांग्रेस छोड़ें या BJP में जाएं, आज ले सकती हैं बड़ा फैसला

आज वोट मांगने आ रही कांग्रेस को हिलाने की जरूरत
नड्डा ने कहा कि 1984 में दिल्ली में दंगे हुए। कांग्रेस के नेता कहते थे कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। ये आप के सामने वोट मांगने के लिए आए हैं। अब आप भी इनको हिलाओ। ये वही लोग हैं जिन्होंने 1984 के दिल्ली दंगों में अपने हाथ खून से रंगे थे। हमें पंजाब में कभी भी बड़ी संख्या में वोट नहीं मिले, लेकिन राज्य के लिए हमारा प्यार ऐसा ही रहा है। सिखों के विकास के लिए काम करने के लिए बहुत से लोगों ने झूठे वादे किए, लेकिन हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि कोई वास्तव में उनके लिए काम कर रहा है, वह हमारे पीएम हैं।

पीएम ने बठिंडा में एम्स खोला, करतारपुर कॉरिडोर बनवाया
उन्होंने कहा कि किसी को यह विश्वास नहीं था कि पंजाब में कभी एम्स खुल सकता है। बठिंडा में एम्स खोलने का काम पीएम मोदी ने किया। कैंसर के इलाज के लिए लोग बीकानेर जाते थे, आज हमारे पास पंजाब में एम्स है। हमने यहां स्वास्थ्य सेवा के विकास के लिए काम किया है। किसी ने भी करतारपुर कॉरिडोर की सुध नहीं ली। आप लोगों ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने पाकिस्तान से बातचीत की। उन्होंने 120 करोड़ रुपए खर्च करके कॉरिडोर बनाकर दिया। आज आप वहां दर्शन करने के लिए जा सकते हैं।

 

जेपी नड्डा ने ये भी कहा

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: कांग्रेस में नया धमाका, सांसद डिंपा ने कहा- हरीश चौधरी ठग ऑफ बाड़मेर, अपरिपक्व-अक्षम्य भी बताया

यह भी पढ़ें-  पंजाब: कांग्रेस सांसद जसबीर डिंपा के भाई राजन गिल अकाली दल में शामिल, महासचिव बने, सिद्धू-हरीश चौधरी पर हमला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts