बीजेपी मीटिंग में शामिल हुईं परनीत कौर, Asianet ने पहले ही कैप्टन की पत्नी के रूख की जानकारी दे दी थी

Published : Feb 12, 2022, 07:49 PM IST
बीजेपी मीटिंग में शामिल हुईं परनीत कौर, Asianet ने पहले ही कैप्टन की पत्नी के रूख की जानकारी दे दी थी

सार

परनीत कौर ने हाल ही में अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के समाना प्रत्याशी सुरिंदर सिंह खेड़की से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद परनीत कौर ने कहा था कि पार्टी से ज्यादा परिवार महत्वपूर्ण है।

पटियाला। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) में प्रचार के लिए पटियाला में रविवार को सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Rally) रैली के लिए आ रहे हैं। इससे पहले बैठक कर रैली की तैयारियां का जायजा लिया गया। इस मीटिंग में पटियाला से कांग्रेस सांसद व पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) की पत्नी परनीत कौर (Parneet Kaur)ने भी भाग लिया। अभी तक वह भाजपा की बैठकों से दूर रही। यहां तक कि कैप्टन की पार्टी से भी उन्होंने निश्चित दूरी बना रखी थी। यह पहला मौका है, जब वह बीजेपी की बैठक में पहुंची।

कौर का बीजेपी में शामिल होना बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम

परनीत कौर का बीजेपी की बैठक में जाना राजनीति में एक बड़ा हलचल माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पटियाला में एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें लोकसभा सदस्य परनीत कौर को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। 

हालांकि, दोपहर तक परनीत कौर के बैठक में आने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। शनिवार शाम चार बजे शुरू हुई बैठक ने कांग्रेस की लोकसभा सदस्य परनीत कौर के भाजपा की बैठक में पहुंच कर सभी को हैरान कर दिया। 

परनीत कौर ने हाल ही में अपने पति कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के समाना प्रत्याशी सुरिंदर सिंह खेड़की से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद परनीत कौर ने कहा था कि पार्टी से ज्यादा परिवार महत्वपूर्ण है।

पहले ही कांग्रेस में आंतरिक कलह सार्वजनिक हो रहे हैं। परनीत कौर ने जिस तरह से भाजपा की बैठक में भाग लिया, इससे यह माना जा रहा है कि उन्होंने भी अब पार्टी के प्रति बागी तेवर अपना लिए हैं। 

कांग्रेस ने जारी किया है नोटिस

हालांकि, कांग्रेस की ओर से उन्हें नोटिस दिया गया था। लेकिन इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। इसके बाद सब कुछ शांत सा हो गया था। लेकिन अब मतदान से कुछ दिन पहले ही उनका विपक्षी खेमे की गतिविधियों में भाग लेने से पार्टी के भीतर भी हलचल मची हुई है। हालांकि सांसद की ओर से इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पर जानकार यह मान कर चल रहे हैं कि उन्होंने भी अब पार्टी से दो दो हाथ करने का निर्णय ले लिया है। 

सीएम पद से हटाए जाने पर पति ने छोड़ी थी कांग्रेस

कांग्रेस सांसद परनीत कौर के पति पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह कुछ दिन पहले ही कांग्रेस को अलविदा बोले हैं। कैप्टन को जब सीएम पद से हटाया तो वह नाराज होकर पार्टी छोड़ दिए। कुछ दिनों बाद उन्होंने एक नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया। कैप्टन अपनी अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना कर पंजाब के विधानसभा चुनाव में ताल ठोक दी है। 

लेकिन परनीत कौर पति के साथ नहीं दिख रहीं थीं

परनीत कौर पति की पार्टी की गतिविधियों से भी दूर थी। वह कांग्रेस की गतिविधियों से भी दूर ही रह रही थी। अब उन्होंने जिस तरह से खुल कर भाजपा की बैठक में जाना शुरू कर दिया है, इससे यही माना जा रहा है कि उन्होंने भी अब कांग्रेस के प्रति मुखर तेवर अपनाने शुरू कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें

Karnataka Hijab Row: सोमवार को खुलने वाले स्कूलों में जाएंगे अधिकारी, बच्चों के माता-पिता से करेंगे बात

CAA प्रदर्शनकारियों पर जुर्माना लगाने पर SC ने योगी सरकार को फटकारा, कहा- इसे रोको, वरना हम रद्द कर देंगे

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM का सपना क्या देखा पार्टी से ही संस्पेंड हो गईं नवजोत कौर, जानिए उनका वो बयान
नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, पार्टीलाइन के खिलाफ जाने पर हुआ एक्शन