कंगना रनौत फिर मुश्किल में, किसान आंदोलन का चेहरा मोहिंदर कौर के खिलाफ बयानबाजी पर समन, कोर्ट में पेशी होगी

Published : Feb 23, 2022, 04:05 PM IST
कंगना रनौत फिर मुश्किल में, किसान आंदोलन का चेहरा मोहिंदर कौर के खिलाफ बयानबाजी पर समन, कोर्ट में पेशी होगी

सार

मोहिंदर कौर बहादुरगढ़ जंडिस की रहने वाली हैं। वे किसान आंदोलन में लगातार सक्रिय रही हैं। उनकी एक फोटो को लेकर कंगना ने कृषि आंदोलन के बारे में ट्वीट किया था। इसमें मोहिंदर कौर की फोटो ये कहते हुए पोस्ट की गई कि वे 100-100 रुपए की दैनिक मजदूरी पर आंदोलन में लाई गई हैं। 

चंडीगढ़। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मानहानि के मुकदमे में बठिंडा की एक कोर्ट ने कंगना को तलब किया है। उन्हें 19 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। कंगना पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब की 73 साल की किसान आंदोलन की प्रमुख महिला चेहरा मोहिंदर कौर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

मोहिंदर कौर बहादुरगढ़ जंडिस की रहने वाली हैं। वे किसान आंदोलन में लगातार सक्रिय रही हैं। उनकी एक फोटो को लेकर कंगना ने कृषि आंदोलन के बारे में ट्वीट किया था। इसमें मोहिंदर कौर की फोटो ये कहते हुए पोस्ट की गई कि वे 100-100 रुपए की दैनिक मजदूरी पर आंदोलन में लाई गई हैं। उन्होंने महिला किसान को शाहीन बाग की दादी करार दिया था। इस संबंध में उन्होंने ट्वीटर पर भी ट्वीट किया था।

यह भी पढ़ें-  पंजाब की जिस दादी का कंगना ने उड़ाया था मजाक, अब उसी ने एक्ट्रेस पर कर दिया मानहानि का केस

मोहिंदर कौर ने बठिंडा की कोर्ट में वाद दायर किया था
बता दें कि मोहिंदर कौर सालभर किसान आंदोलन में सक्रिय सदस्य के तौर पर देखी गईं हैं। वह लगातार दिल्ली बॉर्डर पर रहीं और कृषि कानूनों का विरोध करती रहीं। इस फोटो के आने के बाद कंगना की काफी आलोचना हुई थी। मोहिंदर कौर ने खुद कंगना के ट्वीट की आलोचना की थी। बाद में उनकी ओर से एक्ट्रेस कंगना रनौत ने खिलाफ बठिंडा की कोर्ट में वाद दायर किया गया।

मोहिंदर ने कहा था- मेरा अपमान हुआ है
मोहिंदर कौर के वकील रघुबीर सिंह के अनुसार, मोहिंदर कौर ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि) के तहत दर्ज की गई थी। शिकायत में मोहिंदर कौर ने कहा कि अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में मेरी तुलना किसी अन्य महिला से करके झूठे आरोप लगाए हैं। इससे मेरा अपमान हुआ है। उनकी मानहानि की याचिका पर अब कोर्ट ने कंगना रनौत को 19 अप्रैल के लिए समन जारी किए हैं। 

यह भी पढ़ें- deep sidhu death: मौत से एक दिन पहले दीप सिद्धू ने मनाया था वैलेंटाइन डे, गर्लफ्रेंड ने यूं किया था इजहार

किसान नेता बोले- कंगना को सजा मिलनी चाहिए
किसान नेताओं का कहना है कि तीन कृषि कानूनों का उन्होंने विरोध किया। केंद्र सरकार ने कानून वापस लिए। लेकिन कुछ लोग सरकार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए किसानों को बदनाम करने की कोशिश करते रहे। कंगना रनौत ने भी ऐसा ही किया था। उन्होंने जो किया था, इसकी उन्हें सजा मिलनी चाहिए। इसी सोच के चलते उन्होंने अदालत में मामला दायर किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कंगना ने इस पर माफी भी नहीं मांगी। कम से कम जब उन्हें यह पता चल गया था कि उन्होंने गलती कर दी है तो माफी मांगनी चाहिए थी। इससे यह भी पता चलता है कि कुछ लोग सरकार के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए किस हद तक चले जाते हैं।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'500 करोड़ का सूटकेस दो और कांग्रेस में CM बन जाओ', कांग्रेस नेता की पत्नी का संगीन आरोप!
Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट