राहुल गांधी बोले- पंजाब केमिस्ट्री लैब नहीं, जहां प्रयोग किया जाए, पूछा- बताओ, केजरीवाल के पीछे कौन शक्ति छिपी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पंजाब में मानसा, राजपुरा और बरनाला में जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा-अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे नहीं किए और आज मैं आपसे कह रहा हूं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2022 12:28 PM IST

पटियाला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को पंजाब में मानसा, राजपुरा और बरनाला में जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा-अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे नहीं किए और आज मैं आपसे कह रहा हूं। मैंने ड्रग्स के बारे में कहा तो मजाक उड़ाया, कोरोना के बारे में कहा तो मजाक उड़ाया गया। गुरु नानकजी ने पंजाब को और पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया, उन्होंने भी यही बातें कही थी कि मुंह खोलने से पहले सोच समझकर और अहंकार को मारकर मुंह खोलो और जब मुंह खोलोगे तो सच्ची बात करो। मुझे यह सिखाया गया है कि बोलने से पहले सोच-समझ कर बोलो और मुंह खोलो तो सच बोलो, झूठ नहीं बोलो।

राहुल ने कहा कि मेरे बारे में आप दो चीजें अच्छे से समझ लीजिए। जब मैं कुछ बोलता हूं तो सोच समझकर बोलता हूं। आपको अच्छा लगे या खराब लगे, मैं इस मंच से झूठे वादे नहीं करूंगा। अगर आप (जनता) झूठे वादे सुनना चाहते हैं, तो मोदी जी, बादल जी और केजरीवाल जी को सुनें। मुझे सिर्फ सच बोलना सिखाया गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोली, लेकिन सच्चाई यह है कि मोहल्ला क्लीनिक कांग्रेस की सरकार में शीला दीक्षित ने खोली थी। कोरोना के समय मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई सिर्फ दिल्ली ने नहीं, पूरी दुनिया ने देखी है। राहुल ने पूछा- जब लोगों को ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स की जरूरत थी, तब मोहल्ला क्लीनिक कहां थे? दिल्ली में लाशों के ढेर लगे थे और यहां आकर आप कहते हो कि हमने मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी-केजरीवाल एक जैसे, दोनों RSS से, ना गुजरात मॉडल चला, ना दिल्ली, Photos

पंजाब बॉर्डर स्टेट, यहां एक्सपेरिमेंट की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि अगर आप उस बात को समझ जाओगे कि केजरीवाल जी के पीछे कौन सी शक्ति छिपी है तो आपको पंजाब की राजनीति समझ आ जाएगी। नरेंद्र मोदीजी से सवाल पूछिए कि उनके पीछे कौन-कौन सी शक्तियां छिपी हुई हैं। फिर उनके एक्शन को देखिए कि वो करते क्या हैं। उसके बाद आपको राजनीति समझ आएगी। पंजाब में सबसे जरूरी चीज है- पंजाब के अंदर शांति। यह प्रदेश कोई केमिस्ट्री लैब नहीं है कि जहां पर एक्सपेरिमेंट किया जाए। यह बॉर्डर स्टेट है, सेंसिटिव स्टेट है। कांग्रेस पार्टी पंजाब को जानती है, समझती है। 

बेरोजगारी और कालेधन पर मोदी सरकार पूरी तरह खामोश
उन्होंने कहा कि काले धन और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों पर मोदी सरकार अब पूरी तरह खामोश है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध है जो पंजाब को विकास के नए रास्ते पर ले जाए। अब पंजाब आते हैं तो रोजगार की बात नहीं करते, काले धन को मिटाने को बात नहीं करते। आज भाजपा के लोग ड्रग्स की बात करते हैं। 2014 में नरेंद्र मोदी जी यहां आते थे और कहते थे कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। ₹15 लाख बैंक अकाउंट में डाल दूंगा। नोटबंदी के समय भी मैंने बोला- हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। पंजाब में हमने काम किया, कोरोना से लड़ाई लड़ी। 

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: कभी मानसा को जाता था कम्युनिस्टों का मास्को, अब नेता गुमनाम, मगर सत्ता विरोधी हवा आज भी

पंजाब में हजारों बोर्ड और कॉरपोरेशंस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलेंगे
राहुल का कहना था कि पंजाब के युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात राज्य की शांति और समृद्धि है और वे किसी अन्य अनुभवहीन पार्टी को प्रयोग करने की अनुमति नहीं देंगे। मोदी, बादल और केजरीवाल ने केवल झूठ और झूठा प्रचार किया। दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार एक बेहतर पंजाब बनाने की दिशा में काम कर रही है। पंजाब को खतरे से बचाने के लिए एकजुटता के साथ आगे बढ़ना होगा। भाइचारे और प्यार के साथ चलना होगा। पंजाब में हजारों बोर्ड और कॉरपोरेशंस हैं। आने वाली सरकार में ये बोर्ड और कॉरपोरेशंस कांग्रेस के कार्यकर्ता जो अपना खून पसीना देते हैं, उनको मिलेंगे। MLAs के परिवारों और रिश्तेदारों को नहीं मिलेंगे।

बस परमिट, केबल और रेत को सस्ता करेंगे
राहुल ने कहा कि बस, केबल और रेत की मोनोपली पर चन्नीजी आपके लिए काम करने जा रहे हैं। बस में युवाओं को परमिट मिलेगा। केबल ₹400 से ₹200 कर देंगे। रेत ₹1200 प्रति ट्रॉली कर देंगे। जिस दिन हमें यह समझ आया कि अमरिंदर सिंह जी और भाजपा का रिश्ता है, उसी दिन कांग्रेस पार्टी ने अमरिंदर सिंह जी को हटा दिया। हम चाहते हैं कि हमारा जो मुख्यमंत्री हो, उसके पीछे गरीबों की शक्ति हो। हम नहीं चाहते कि हमारे मुख्यमंत्री के पीछे किसी उद्योगपति की शक्ति हो, बिल्कुल नहीं। हम चाहते हैं कि पंजाब का गरीब व्यक्ति, किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार की शक्ति हमारे मुख्यमंत्री के साथ हो।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: अकाली दल-बसपा ने जारी किया घोषणा पत्र, एक लाख नौकरियां देंगे, 400 यूनिट फ्री बिजली का वादा

केजरीवाल के पीछे कौन सी शक्ति छिपी हुई है?
राहुल ने कहा कि गुजरात मॉडल का नाम सुना होगा, अब एक नया मॉडल आ गया है दिल्ली मॉडल। मोदीजी कहते थे- एक मौका हमें दो, अब केजरीवालजी यहां आकर कहते हैं कि एक मौका हमें दो। भाइयों और बहनों इनके पीछे शक्ति एक ही है, सोच एक ही है। ड्रग्स की बात होती है तो केजरीवालजी ने मजीठिया जी से माफी क्यों मांगी? आप मुझे समझा दीजिए कि क्या जरूरत थी मजीठिया जी से माफी मांगने की। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तो नहीं मांगी। आप सोचिए कि केजरीवालजी के पीछे कौन सी शक्तियां छिपी हुई हैं। राहुल ने कहा- अगर आप शक्ति को पहचानना चाहते हो तो नेता के शब्दों को नहीं बल्कि उसके कर्मों को देखो। अब आप सोचिए कि नरेंद्र मोदी जी के पीछे कौन सी शक्तियां हैं?  राहुल गांधी के पीछे कौन सी शक्तियां हैं? अरविंद केजरीवाल जी के पीछे कौन सी शक्ति है? शक्ति अपना चेहरा कभी नहीं दिखाती, छिपकर काम करती है।

गारंटी देता हूं कि चन्नी काम करेंगे
मैं आपको गारंटी से कहता हूं कि चन्नी जी आपके लिए काम करेंगे और तीन महीनों में ही आप देख चुके हैं कि उन्होंने कितना काम किया है। क्या पंजाब का मुख्यमंत्री एक गरीब व्यक्ति नहीं हो सकता? चन्नी जी का मजाक उड़ाया जाता है, क्यों? क्योंकि वह एक गरीब हैं। हमने चन्नी जी को मुख्यमंत्री क्यों बनाया? कांग्रेस पार्टी ने क्यों यह क्या काम किया? क्योंकि चन्नी जी गरीब घर में पैदा हुए, गरीबी और गरीबी के दर्द को समझते हैं, इसलिए हमने चन्नी जी को मुख्यमंत्री बनाया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel