पंजाब में इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी कम वोटिंग हुई है। पिछले चुनाव में पंजाब में 77.20 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं इस बार 71.95 फीसदी वोटिंग हुई है। दोआबा और माझा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत घटा है जबकि मालवा क्षेत्र में भारी मतदान हुआ है। मालवा में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थिति बेहद मजबूत है।
Punjab Exit Poll 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कुल 117 सीटों पर बीते महीने की 20 फरवरी को मतदान (Punjab Election 2022) हुआ था। पंजाब में कांग्रेस (Congress) की सरकार है, अमरिंदर सिंह को हटाकर चरणजीत सिंह चन्नी को सत्ता सौंपी गई है। हालांकि कांग्रेस में चन्नी के कई विरोधी खड़े हो जाने से ये मुकाबला दिलचस्प हो गया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन (SAD-BSP) और बीजेपी अलायंस (BJP-PLC) अपने-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2017 Result) में कांग्रेस ने राज्य में एकतरफा 77 सीटों पर जीत का परचम लहराया था। वहीं इस बार आप पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। वहीं ज्यादतर एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है।
मालवा में आप मजबूत
पंजाब में इस बार 2017 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले 5 फीसदी कम वोटिंग हुई है। पिछले चुनाव में पंजाब में 77.20 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं इस बार 71.95 फीसदी वोटिंग हुई है। दोआबा और माझा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत घटा है जबकि मालवा क्षेत्र में भारी मतदान हुआ है। मालवा में आम आदमी पार्टी (आप) की स्थिति बेहद मजबूत है।
सबसे पहले देखें एग्जिट पोल के नतीजे-
अपेडट जारी है....
आप नेता हरपाल सिंह चीमा का बड़ा दावा
एग्जिट पोल के पहले ही आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिर्बा विधायक हरपाल सिंह चीमा ने बड़ा दावा किया था, उन्होंने कहा था कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने जा रहे हैं। यह 10 मार्च को सभी के लिए स्पष्ट हो जाएगा । हरपाल सिंह चीमा ने ये बात तब कही जब कांग्रेस नेता राजिंदर कौर भट्टल ने आप को कांग्रेस से गठबंधन करने का सुझाव दिया था। चीमा ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया है। आम आदमी पार्टी और उनकी पार्टी को बहुमत के साथ सरकार बनाने का भरोसा है। चीमा ने कहा कि एलायंस एजेंडे में नहीं है और आप अब पंजाब के विकास के लिए रणनीति बना रही है। चीमा ने कहा कि पारंपरिक दल राजनीतिक चाल-चलन में शामिल थे, लेकिन आप इन पार्टियों से अलग थी, क्योंकि उसने गठजोड़ का प्लान तैयार नहीं किया है।
असली एग्जिट पोल का नजीजा 10 मार्च को
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ( Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने पंजाब में आप की सरकार बनने का दावा किया है। पंजाब एग्जिट पोल पर र उन्होंने कहा कि जनता ने किसे कितने वोट दिए हैं इसका असली एग्ज़िट पोल 10 मार्च को सामने आएगा।
जेपी नड्डा ने त्रिशंकु परिणाम की जताई आशंका
आप के दावे से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंजाब में इस बार त्रिशंकु बहुमत (Punjab Hung Assembly) की उम्मीद जताई है। नड्डा का कहना है कि पंजाब में इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा । जेपी नड्डा पंजाब में किसी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर कहा कि इसके बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। 10 मार्च को काउंटिंग के बाद इसके बारे में सोचा जाएगा।
अमित शाह ने की भविष्यवाणी
वहीं बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी किसी को भी बहुमत नहीं मिलने की बात कही थी। अकाली दल ने भी त्रिशुंक विधानसभा की ही बात दोहराई है। वहीं सीटें कम पड़ने पर अकाली दल ने बीजेपी का दामन थामने की बात कही थी।