पंजाब में चुनाव आयोग सख्त, AAP की शिकायत पर सुखबीर बादल और फरीदकोट प्रत्याशी बंटी रोमाना पर FIR, जानें वजह

फरीदकोर्ट पुलिस ने सुखबीर बादल और परमबंस सिंह बंटी के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत केस दर्ज किया है। फरीदकोट विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम फरीदकोट बलजीत कौर के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें 5 फरवरी को एक शिकायत की गई थी।

फरीदकोट। पंजाब में चुनाव आयोग की सख्ती देखी जा रही है। फरीदकोट में शिअद की चुनाव रैली दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई की गई है। मामले में थाना सिटी फरीदकोट पुलिस ने पूर्व उप मुख्यमंत्री और शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और फरीदकोट से शिअद प्रत्याशी परमबंस सिंह बंटी रोमाना पर एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि रैली में इजाजत से ज्यादा भीड़ एकत्र की गई, जिससे कोरोना प्रोटोकॉल के आदेश की अवहेलना हुई। इस मामले में आम आदमी पार्टी ने चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी। जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए।

फरीदकोर्ट पुलिस ने सुखबीर बादल और परमबंस सिंह बंटी के खिलाफ आपदा प्रबंधन कानून के तहत केस दर्ज किया है। फरीदकोट विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी/ एसडीएम फरीदकोट बलजीत कौर के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें 5 फरवरी को एक शिकायत की गई थी। इसमें बताया गया था कि फरीदकोट में शिरोमणि अकाली दल की रैली हुई। इसमें इजाजत से ज्यादा लोगों को एकत्रित किया गया। इस रैली को शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी संबोधित किया था। रैली की वीडियोग्राफी में लोगों की भीड़ करीब 6 हजार तक थी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानी Part-2: नशे ने कर दिया घर का सर्वनाश, पढ़ें एक बुजुर्ग का दर्द

चुनाव आयोग ने रैली के लिए ये आदेश दिए हैं
मामले में पुलिस को सूचना को भेजी दी गई। जांच के बाद कार्रवाई की गई। बता दें कि जिला प्रशासन और चुनाव अधिकारियों ने कोरोना के मद्देनजर क्षेत्र की क्षमता के एक तिहाई और अधिकतम इनडोर रैली के दौरान 500 और आउट डोर रैली के दौरान एक हजार लोगों से ज्यादा के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया है। इस प्रतिबंध की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पंजाब में 20 फरवरी को मतदान, 10 मार्च को नतीजे आएंगे
पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन की एक फरवरी को आखिरी तारीख है। 4 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें- 

अमृतसर की विधवा कॉलोनी की रुला देने वाली कहानीः नशे में डूबा इंसान, दर्द और सिसकियों में जिंदगी जी रही महिलाएं

पंजाब के वोटर्स को चाहिए भुक्की? 80 साल के बुजुर्ग ने कांग्रेस MLA से कहा- भुक्की दा हल करवा दो, Video

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts