
जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) को जालंधर की कोर्ट ने 11 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में सौंप दिया है। एजेंसी ने हनी को अवैध रेत खनन मामले में गिरफ़्तार किया था। ईडी ने कोर्ट में हनी की दोबारा रिमांड मांगी थी। इस पर कोर्ट ने ईडी को फटकार लगा दी थी। ईडी से सवाल किया कि जब हनी ने सब कुछ कबूल कर लिया तो आगे रिमांड क्यों मांगी जा रही है। इस पर ईडी का कहना था कि अभी कई सारी जानकारी हनी सिंह से लेना बाकी है। वह पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रहा है। इसलिए उसका रिमांड दिया जाए। हालांकि आर्गूमेंट के बाद कोर्ट ने फिलहाल फैसला सुरक्षित रख लिया था।
बता दें कि ईडी ने हनी को 4 फरवरी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने हनी को 8 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेजा था। मंगलवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर ईडी ने दोबारा हनी को कोर्ट में पेश किया और रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की। हालांकि, अब कोर्ट थोड़ी देर में तय करेगा कि हनी की रिमांड अवधि बढ़ाई जाए या जेल भेजा जाए। ईडी का दावा है कि हनी सिंह ने स्वीकार लिया है कि जो रकम उससे बरामद हुई थी, वह उसने तबादले के नाम पर ली थी। इस खुलासे के बाद अब ईडी के रडार पर वे अधिकारी भी आ गए हैं, जिन्होंने तबादला किया और कराया था।
यह भी पढ़ें- CM चन्नी के रिश्तेदार हनी सिंह की ED रिमांड पूरी, आज कोर्ट में पेशी, पूछताछ में टाल देता था सवालों के जवाब
जांच में सहयोग नहीं कर रहा हनी
ईडी के सूत्रों की मानें तो अभी हनी से कुछ और जानकारी लेना बाकी है। हनी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। वह बातों को टालने की कोशिश करता रहा। इस वजह से पूछताछ में खासी दिक्कत आई। वह कभी बीमार होने का बहाना बनाता है। कभी कहता है कि उसे कुछ याद नहीं है। इस तरह से उसकी यह कोशिश रहती है कि रिमांड की अवधि को टाला जाए। फिर भी टीम ने उससे बहुत कुछ उगलवा लिया है।
यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले CM Channi की बढ़ीं मुश्किलें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भतीजे को ED ने किया गिरफ्तार, जारी पूछताछ
जानिए क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले अवैध रेत खनन मामले में ईडी ने हनी के ठिकानों पर छापे मारे थे। हनी और उसके साथी के ठिकाने से करीब 8 करोड़ रुपए मिले थे। इस मामले में ईडी ने हनी को पूछताछ के लिए जालंधर बुलाया था। कई सवालों के जवाब हनी सिंह नहीं दे पाया। तब ईडी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हनी सीएम चन्नी का रिश्तेदार है और उस पर 2018 में अवैध माइनिंग का केस दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें-
ED raids in Punjab : 'दलित पर अटैक' बता CM Charanjit Singh Channi के बचाव में उतरी कांग्रेस
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।