पंजाब चुनाव: क्या डेरा सच्चा सौदा का ये नया कोर्ड वर्ड है- फूल के साथ तखड़ी, जानिए क्या हैं इसके मायने?

पहले यह बोला जा रहा था कि डेरा प्रेमी अपनी मर्जी से वोट करेंगे। फिर शनिवार की शाम तक यह बात चलती रही कि कांग्रेस को छोड़ कर कुछ जगह आप तो बाकी जगह बीजेपी और अकाली दल को समर्थन दिया जाएगा। लेकिन, अभी कुछ देर पहले तक एक नया कोडवर्ड भी सामने आ रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 9:26 AM IST

चंडीगढ़। क्या डेरा सच्चा सौदा सिरसा ने अपने समर्थकों को वोट डालने का फरमान जारी कर दिया है? कम से कम पंजाब में अब जिस तरह से बातें चल रही हैं, वह तो इसी तरफ इशारा करती नजर आ रही हैं। एक कोडवर्ड डेरा प्रेमियों के बीच चल रहा है। फूल ते तखड़ी। फूल यानी बीजेपी, तखड़ी यानी शिरोमणि अकाली दल। हालांकि डेरा की राजनीतिक विंग ने एशियानेट न्यूज हिंदी के इस सवाल पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने बातों को घुमाने की कोशिश की है। 

पहले यह बोला जा रहा था कि डेरा प्रेमी अपनी मर्जी से वोट करेंगे। फिर शनिवार की शाम तक यह बात चलती रही कि कांग्रेस को छोड़ कर कुछ जगह आप तो बाकी जगह बीजेपी और अकाली दल को समर्थन दिया जाएगा। लेकिन, अभी कुछ देर पहले तक एक नया कोडवर्ड भी सामने आ रहा है। डेरा इस बार रहस्मयी चुप्पी में है। हालांकि डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम फरलो पर जेल से बाहर है। इस वक्त वह गुड़गांव में पुलिस पहरे के बीच है। बताया जा रहा है कि वह किसी से ज्यादा मिल-जुल नहीं पा रहा है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: डेरा बाबा नानक इलाके में पुजारी की हत्या, गांव वालों ने वोट ना देने का किया ऐलान

डेरा अभी सिर्फ एक उम्मीदवार का खुलकर समर्थन कर रहा
डेरा की राजनीतिक शाखा के कुछ लोग उनके संपर्क में हैं। शाखा के सदस्य रामसिंह पंजाब में सक्रिय है। डेरा किसे समर्थन देगा, इस पर रामसिंह ही मीडिया के सामने पक्ष रखते हैं। अभी तक डेरा की ओर से खुलेआम तो सिर्फ एक उम्मीदवार को समर्थन दिया है। उसका नाम है हरमिंदर सिंह जस्सी। जस्सी डेरा प्रमुख गुरमीत रामरहीम का नजदीकी रिश्तेदार है। वह तलवंडी साबो से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

क्यों आया नया कोडवर्ड 
1. इसके पीछे जानकार यह वजह बता रहे हैं कि अकाली दल को आम आदमी पार्टी से सीधी टक्कर मिल रही है। यदि डेरा प्रेमी भी आप के समर्थन में आ गए तो अकाली दल को नुकसान हो सकता है। इसलिए नया कोडवर्ड जारी किया गया है।  
2. अकाली दल के साथ डेरा अपने रिश्ते सुधारना चाह रहा है। कोशिश यह है कि यदि पंजाब में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता तो अकाली दल और भाजपा, कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस मिल कर सरकार बना लें। 
3. आम आदमी पार्टी ने कई मौकों पर डेरे पर निशाना साधा है। 
4. आम आदमी पार्टी को लेकर जिस तरह से अलगांववादी संगठनों के साथ रिश्ते के आरोप लगे हैं। अलगाववादी संगठनों के निशाने पर डेरा प्रेमी भी रहे हैं। कईयों की हत्या हो गई है। इस वजह से भी डेरे के रणनीतिकार आप से परहेज कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव का सबसे शानदार नजारा: बुजुर्गों को चुनरी की छांव देकर वोट डलवा रहीं लड़कियां, बिछा रेड कारपेट

पहले नोटा के बारे में उड़ी थी बात 
कुछ दिन पहले तक डेरा प्रेमियों के बीच नोटा का बटन दबाने को लेकर भी बात उड़ी थी। लेकिन इसका खंडन डेरा की राजनीतिक शाखा ने किया था। उन्होंने कहा था कि किसी को भी इस बारे में नहीं बोला गया कि वह नोटा का बटन दबाएं। यह कुछ लोगों की शरारत हो सकती है। 

फूल और तखड़ी का आया फरमान 
एक डेरा प्रेमी ने बताया कि फूल और तखड़ी का फरमान आया है। अभी तक ज्यादातर डेरा समर्थकों ने वोट नहीं डाला है। इनका दावा है कि अब क्योंकि फरमान आ गया, इसलिए अब डेरा प्रेमी वोट डालने निकलेंगे।

यह भी पढ़ें-  पंजाब चुनाव: डेरा ब्यास का फरमान- अनुयासी अपने विवेक से वोट डालें, मोदी-शाह से मुलाकात ने गरमा दिया था माहौल

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा