
मोगा। पंजाब में एक्टर सोनू सूद ने एक युवक की जिंदगी बचाई है। ये युवक कार के एक्सीडेंट के बाद अंदर फंसा था। इसी बीच, मौके से गुजर रहे सोनू सूद ने देखा तो अपना काफिला रोका और युवक की मदद करने पहुंच गए। इस दौरान सोनू ने खुद युवक को बाहर निकाला और उठाकर अपनी कार में लिटाया और हॉस्पिटल लेकर गए। समय रहते मदद मिलने से युवक की जिंदगी बच गई। फिलहाल, युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
ये हादसा देर रात मोगा-बठिंडा रोड पर हुआ। यहां दो कारों के बीच टक्कर हो गई थी। जिसके बाद दोनों कारें बुरी तरह डैमेज हो गईं। टक्कर लगते ही गाड़ी का सेंट्रल लॉक लग गया। इस वजह से गाड़ी के अंदर दो युवक फंस गए। इसी बीच, दूसरी साइड से अभिनेता सोनू सूद आ रहे थे। उन्होंने जैसे ही हादसा देखा तो तुरंत अपना काफिया रुकवा लिया। आनन-फानन में गाड़ी का शीशा तोड़ कर युवकों को बाहर निकला। सोनू सूद घायलों को लेकर स्थानीय अस्पताल लेकर गए। वहां युवकों को भर्ती करवाया।
सेंट्रल लॉक लगने से बाहर नहीं निकल पा रहे थे युवक
सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। सोनू सूद खुद अपनी बहन का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार रात वह चुनाव प्रचार के बाद वापस जा रहे थे। काफिले में शामिल काका ने बताया कि यदि समय पर युवकों को मदद ना मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि सेंटरलॉक होने की वजह से युवक गाड़ी से बाहर नहीं आ पा रहे थे। उन्हें चोट भी लगी थी। इस वजह से वह किसी को मदद के लिए बुलाने में भी असमर्थ थे।
सोनू की बहन भी सामाजिक कार्यों में आगे
इस घटना के बाद मोगा में एक बार फिर से सोनू सूद की इस काम की तारीफ की जा रही है। सोनू सूद की बहन मालविका सूद भी मोगा में सामाजिक कार्य मे सक्रिय रहती हैं। उनके काम की यहां लोग काफी तारीफ करते हैं। इसका लाभ उन्हें विधानसभा चुनाव में भी मिल रहा है।
"
यह भी पढ़ें-
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।