
चंडीगढ़। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू घरेलू विवाद में फंस गए हैं। उन पर जो NRI बड़ी बहन सुमन तूर ने आरोप लगाए हैं, वो बेहद गंभीर हैं। सुमन ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मां की दुखद और मार्मिक कहानी का खुलासा किया। सुमन ने दावा किया कि पिता भगवंत सिद्धू की मृत्यु के बाद मां निर्मल भगवंत मानसिक पीड़ा से ग्रसित थीं। पिता को खो देने से मां डिप्रेशन में आ गईं थीं। तीन साल बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मां की लावारिस की तरह मौत हो गई। सुमन ने मीडिया के जरिए कहा कि वह सिद्धू से इन आरोपों का जवाब चाहती हैं। सुमन तूर मॉडल और गायक भी रह चुकी हैं और अमेरिका में रहती हैं।
पढ़िए आरोपों में 10 बड़ी बातें...
"
चुनाव से पहले घरेलू विवाद में फंसे नवजोत सिद्धू, फूट-फूटकर रोईं बहन, पैसे के पीछे ‘शैरी’ ने परिवार खत्म किया
क्या गरमाएगी पंजाब की राजनीति?
इस समय पंजाब में चुनावी माहौल है। दूसरी तरफ कांग्रेस में अभी भी कुछ ठीक नहीं चल रहा। आज नवजोत सिद्धू की बहन ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए तो वहीं इससे पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर ईडी की रेड हुई जहां से 10 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि सिद्धू कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उनकी बहन ने जो आरोप लगाए हैं, क्या उससे पंजाब की राजनीति गरमाएगी? क्योंकि सुमन के आरोपों के तुरंत बाद ही अकाली दल ने सिद्धू पर हमला बोला और सवाल उठाए हैं। फिलहाल, सिद्धू का पारिवारिक विवाद लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बन गया है।
बिक्रम मजीठिया आज पहले मजीठा, फिर अमृतसर ईस्ट सीट पर नामांकन करेंगे, BJP ने मुकाबले को और रोचक बनाया
पंजाब चुनाव 2022 की हर बड़ी सीट का ग्राउंड रिपोर्ट, हर बड़े मुद्दे पर एक्सपर्ट एनालिसिस, बड़े नेता का इंटरव्यू, इलेक्शन बुलेटिन, हॉट सीट्स का हाल, कैंडिडेट की प्रोफाइल और उनकी लाइफ स्टाइल, बाहुबलियों का हाल...Asianetnews Hindi पर 360 डिग्री कवरेज के साथ पढ़ें पंजाब विधानसभा चुनाव का हर अपडेट।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।