डेरा बाबा नानक बॉर्डर पर बीएसएफ और नशा तस्करों में फायरिंग, 45 किलो हेरोइन और पिस्तौलें मिलीं

Published : Jan 28, 2022, 09:49 AM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 09:56 AM IST
डेरा बाबा नानक बॉर्डर पर बीएसएफ और नशा तस्करों में फायरिंग, 45 किलो हेरोइन और पिस्तौलें मिलीं

सार

बीएसएफ का कहना था कि कुछ लोगों ने सीमा पार करने की कोशिश की थी। ये नशा तस्कर हो सकते हैं। अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 

चंडीगढ़। डेरा बाबा नानक में बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्‍तानी घुसपैठियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहां शुक्रवार सुबह 4 बजे बॉर्डर पर कुछ लोगों की हलचल देखी गई, जिसके बाद बीएसएफ ने ललकारा था तो फायरिंग शुरू कर दी गई। बाद में बीएसएफ ने घेराबंदी की और जवाबी कार्रवाई की। बीएसएफ का कहना था कि कुछ लोगों ने सीमा पार करने की कोशिश की थी। ये नशा तस्कर हो सकते हैं। अभी भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। एक जवान घायल हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी जारी है। मौके से 48 किलो हेरोइन और कई पिस्तौल बरामद की गई हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही भाजपा ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी। 

जांच के बाद पता चलेगा कि बीएसएफ के साथ मुठभेड़ करने वाले नशा तस्कर थे या आतंकी। फिलहाल, डीआईजी बीएसएफ प्रभाकर जोशी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर गहरी धुंध के बीच वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने मूवमेंट देखी थी। जिसके बाद पहले चेतावनी दी गई तो दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने भी कई राउंड फायरिंग की। यह बड़ा एनकाउंटर हुआ है। 

इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है
बता दें कि डेरा बाबा नानक में ही श्री करतारपुर कॉरिडोर है।  इस कॉरिडोर से काफी संख्‍या में श्रद्धालु श्री करतारपुर गुरुद्वारा साहिब दर्शन करने जाते हैं। इसी का फायदा नशा तस्कर उठाने की कोशिश करते हैं। फिलहाल, बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने पूरे इलाके में सर्च आपरेशन शुरू कर दिया। पूरे इलाके की नाकाबंदी की गई है।

पंजाब में चुनाव के बीच अवमानना ​​मामले में राम रहीम समेत 10 आरोपियों के खिलाफ चालान, जानिए क्या है पूरा मामला

बिक्रम मजीठिया आज पहले मजीठा, फिर अमृतसर ईस्ट सीट पर नामांकन करेंगे, BJP ने मुकाबले को और रोचक बनाया

Rahul Gandhi की पंजाब वर्चुअल रैली : Congress का दावा, दो घंटे में ही जुड़ गए 9 लाख लोग

Punjab Election 2022: चन्नी-सिद्धू के सामने राहुल गांधी ने कहा- कार्यकर्ता तय करेंगे कौन होगा CM उम्मीदवार

Rahul Gandhi ने थामी चुनावी प्रचार की डोर, स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, जलियांवाला बाग में शहीदों को नमन

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'500 करोड़ का सूटकेस दो और कांग्रेस में CM बन जाओ', कांग्रेस नेता की पत्नी का संगीन आरोप!
Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट