Punjab chunav: BJP का मिशन पंजाब लॉन्च, अमित शाह पहुंचे अकाल तख्त

पंजाब के अमृतसर में अमित शाह ने रैली की। इसके बाद वह अकाल तख्त पहुंचे। उन्होंने जत्थेदार एचएस धामी के साथ मुलाकात की।

अमृतसर। पंजाब में हो रहे विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) को लेकर भाजपा का मिशन पंजाब लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआत रविवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कर दी है। पंजाब के अमृतसर में अमित शाह ने रैली की। इसके बाद वह अकाल तख्त पहुंचे। वह श्री दरबार साहिब श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कर सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। यहां उन्होंने जत्थेदार एचएस धामी के साथ मुलाकात की। 

अमित शाह के साथ मुलाकात की जानकारी एचएस धामी ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे तक चली चर्चा के दौरान बंदी सिंह, ज्ञान गोदरी, डांग मार्ग, मंगू मठ, कश्मीर शिलांग का सिख मुद्दा और शिरोमणि समिति द्वारा अधिनियम 87 के गुरुद्वारे को अधिनियम 85 के तहत लाने की अधिसूचना जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही अफगानिस्तान के गुरुद्वारों की देखभाल, गुमराह करके सिखों का धर्म परिवर्तन, ग्रंथी सिंह की अर्धसैनिक बलों में भर्ती आदि मुद्दे भी बातचीत में शामिल रहे। 

Latest Videos

गृहमंत्री की मुलाकात पंजाब चुनाव के दौरान खासी अहम हो जाती है। वह भी तब जब पंजाब में चुनाव है। एसजीपीसी का रुझान कुछ हद तक अकाली दल की ओर रहता है। इस बार पंजाब में भाजपा और अकाली दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। तीन कृषि कानूनों को लेकर अकाली दल ने भाजपा से गठबंधन खत्म कर दिया था। यहां तक कि कृषि कानून रद्​द करने के बाद भी अकाली दल और भाजपा के रिश्तों से खटास दूर नहीं हुई है। 

सिख मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रही भाजपा
भाजपा ने पंजाब में सिख वोटर को पार्टी के साथ जोड़ने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। गृहमंत्री की रैली को इससे जोड़ कर देखा जा रहा है। जिस तरह से भाजपा पंजाब में काम कर रही है, इससे विपक्ष खासतौर पर कांग्रेस में खलबली मची हुई है। पंजाब की राजनीति पर नजर रखने वाले वीरेंद्र सिंह भारत ने बताया कि गृहमंत्री की यह मुलाकात सिख मतदाताओं को साधने की कोशिश है। 

निश्चित ही भाजपा का सिखों के प्रति खासा नर्म रवैया रहा है। भाजपा सिखों के मुद्​दों को हमेशा समर्थन करती रही है। इसके पीछे पार्टी के रणनीतिकारों की कोशिश है कि कृषि कानूनों की वजह से सिखों और भाजपा के बीच जो खाई बढ़ गई थी, इसे खत्म किया जाए। इसको ध्यान में रखकर भाजपा लगातार काम कर रही है।

 

ये भी पढ़ें

Punjab chunav: 117 सीटों पर प्रभाव रखने वाले डेरा बाबा ब्यास के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मिले PM Modi

Priyanka की धुरी रैली में मंच से सिद्धू का बोलने से इंकार, उठे हाथ जोड़, कहां चन्नी को बुलवा लो

सियासत का सुपर संडे, अमित शाह ने की रैली... कैप्टन अमरिंदर ने लगाए जय श्री राम के नारे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts