पंजाब चुनाव: कांग्रेस के CM Face वाले वीडियो पर बिग कंट्रोवर्सी: सिख शब्दावली से छेड़छाड़, SGPC ने नोटिस भेजा

हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने कहा कि कांग्रेस की इस हरकत को सिक्ख भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। सिक्ख अरदास के यह शब्द हर सिक्ख के हृदय में बसे हुए हैं, जबकि कांग्रेस ने इनको बदलकर सिक्ख भावनाओं को चोट पहुंचाई है। 

अमृतसर। पंजाब कांग्रेस अपने अधिकारिक ट्वीटर पर चन्नी और सिद्धू का एक वीडियो ट्वीट कर विवादों में फंस गई है। कैंपेन वीडियो में जो लिरिक्स प्रयोग किए गए, उस पर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (Shiromani Gurdwara Management Committee) को सख्त ऐतराज है। शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी ने Asianet News Hindi से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने इस वीडियो में जो लिरिक्स प्रयोग किए, वह सिख धर्म की अरदास से हैं। हम इसे वाणी कहते हैं। इससे किसी तरह की छेड़छाड़ हमारी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ है। 

धामी ने कहा कि कांग्रेस ने इससे छेड़छाड़ की है, इसलिए यह सिख धर्म पर निजी हमला है। अरदास के आखिरी शब्दों में  ‘नानक नाम चढ़ती कला, तेरे भाने सरबत का भला ’ को तोड़ मरोड़ कर ‘पंजाब की चढ़ती कला, कांग्रेस मांगे सरबत का भला ’ के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। यह किसी भी मायने में सही नहीं है। इसलिए हमें इस पर सख्त ऐतराज है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर शिरोमणी कमेटी की तरफ से पंजाब के चुनाव आयोग को लिखित में शिकायत भी दे दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस हरकत से सिक्ख संगत में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने वीडियो में ही नहीं, बल्कि जगह-जगह लगाए अपने होर्डिंग बोर्डों पर भी लिखवाया है। 

Latest Videos

पंजाब से आ रहीं शिकायतें, सख्त कार्रवाई की जाए 
हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने कहा कि कांग्रेस की इस हरकत को सिक्ख भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। सिक्ख अरदास के यह शब्द हर सिक्ख के हृदय में बसे हुए हैं, जबकि कांग्रेस ने इनको बदलकर सिक्ख भावनाओं को चोट पहुंचाई है। धामी ने कहा कि हमें पंजाब में जगह-जगह से इस शब्दावली पर ऐतराज मिल रहे हैं। इसके बाद जब जांच की तो पाया कि ऐतराज सही है। सिक्खों की प्रतिनिधि धार्मिक संस्था होने से शिरोमणी कमेटी का दायित्व बन जाता है कि इसके खिलाफ ठोस और सख्त कार्रवाई की जाए।

 

होर्डिंग बोर्ड हटाए जाएं, माफी मांगे कांग्रेस
उन्होंने कहा कि शिरोमणी कमेटी की तरफ से पंजाब के चुनाव कमिश्नर को इस संबंध में शिकायत भेजकर अपील की गई है कि कांग्रेस की इस हरकत का सख़्त नोटिस लिया जाए। इसे तुरंत वापस करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस की तरफ से लगाए गए होर्डिंग बोर्ड हटाने और सिख लोगों से माफी मांगने का भी आग्रह किया। चेतावनी दी कि यदि माफी नहीं मागी गई तो पंजाबभर में इसका विरोध किया जाएगा। इसके साथ ही सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

 

पंजाब चुनाव: कांग्रेस के वीडियो ट्वीट से सियासी हलचल तेज, अबकी बार कौन होगा सीएम फेस?, शाम 7 बजे ऐलान संभव 

पंजाब चुनाव:सिद्धू बोले- CM Face ना बन जाऊं, इसलिए मरी मां को कब्र से निकाल रहे, जानें मजीठिया को कैसे चेताया?

पंजाब चुनाव में कांग्रेस का CM फेस कौन? सिद्धू या चन्नी, दोनों में क्या खूबियां-क्या मुश्किलें, जानें सब कुछ

पंजाब चुनाव: सुखदेव सिंह ढींढसा की PM Modi के साथ मीटिंग, क्या BJP भी CM Face की घोषणा करने जा रही?

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच