Punjab Election 2022: चन्नी-सिद्धू के सामने राहुल गांधी ने कहा- कार्यकर्ता तय करेंगे कौन होगा CM उम्मीदवार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कहा कि सीएम के चेहरे के बारे में फैसला पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूछकर किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 3:48 PM IST / Updated: Jan 27 2022, 09:34 PM IST

जालंधर। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। पहले दिन उन्होंने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में पार्टी के प्रत्याशियों के साथ मत्था टेका। इसके बाद जालंधर में पंजाब फतेह रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय करने के मामले में स्थिति साफ कर दी। 
 
राहुल गांधी ने ऐलान किया कि पंजाब में कांग्रेस CM चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में राहुल गांधी ने कहा कि सीएम के चेहरे के बारे में फैसला पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूछकर किया जाएगा। बता दें कि कांग्रेस ने पिछला चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह को CM चेहरा घोषित कर लड़ा था। इस बार सीएम चेहरे पर नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी दावा ठोक रहे हैं।

कांग्रेस करेगी सीएम चेहरे का ऐलान
राहुल ने कहा कि अगर पंजाब जानना चाहता है तो कांग्रेस पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करेगी। इस बारे में वह पार्टी और कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। राहुल ने कहा कि नवजोत सिद्धू और सीएम चरणजीत चन्नी ने मुझे कहा कि दोनों में से जो भी लीड करेगा, दूसरा उसकी पूरी मदद करेगा। इससे मुझे बहुत खुशी हुई।

बाद में राहुल गांधी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "चन्नी जी, सिद्धू जी, पंजाब की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम CM उम्मीदवार का नाम घोषित करें। मेरा वादा है कि जल्द ही आप सभी की पसंद का एक नाम आपके सामने रखेंगे। पंजाब के बाकी सभी नेता और मैं मिलकर नई सरकार को मजबूत करेंगे।"

सिद्धू और चन्नी ने की थी मांग
बता दें कि कांग्रेस की पंजाब फतेह रेली में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों ने राहुल गांधी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा की मांग की थी। चन्नी ने आग्रह किया था कि सीएम के चेहरे की घोषणा की जाए। वहीं, सिद्धू ने भी कहा था कि पंजाब के मतदाता पूछ रहे हैं कि सीएम का चेहरा कौन है? अपने भाषण में सिद्धू ने एक बार फिर से नशे का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे पास पंजाब में विकास का रोडमैप है।

 

ये भी पढ़ें

Punjab Chunav 2022: मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुखपाल खैरा को मिली जमानत, कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

Video: स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी... मत्था टेका, लंगर का भी लुत्फ उठाया

Inside Story: अमृतसर ईस्ट में सिद्धू Vs मजीठिया, जानें माझे के सरदार ने क्यों दी कांग्रेस के सरदार को चुनौती?

Share this article
click me!