Punjab Election: चुनाव आयोग ने Arvind Kejriwal के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश, अकाली दल ने की थी शिकायत

पंजाब में 117 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान होगा। वोटिंग के चंद घंटे पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई किया है।

चंडीगढ़। पंजाब में 117 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के लिए रविवार को मतदान होगा। वोटिंग के चंद घंटे पहले चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ कार्रवाई किया है। पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की शिकायत पर केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। 

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने शनिवार को साहिबजादा अजीत सिंह नगर के सीनियर एसपी से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने और अन्य दलों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए केस दर्ज करने का आदेश दिया। अकाली दल ने अपनी शिकायत में कहा था कि केजरीवाल दूसरी पार्टियों के खिलाफ झूठा आरोप लगा रहे हैं। आप की ओर से एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें दूसरी पार्टियों के खिलाफ संदेश दिया गया है। इससे पंजाब की जनता तो गुमराह किया जा रहा है।

Latest Videos

आप ने भी की थी सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ शिकायत
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मौन अवधि (Silence Period) के दौरान चुनाव दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: वोटिंग से पहले जानिए- क्या डेरा इस बार पार्टियों की बजाय अलग-अलग उम्मीदवारों को समर्थन दे रहा है?

इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूस वाला के खिलाफ भी मानसा निर्वाचन क्षेत्र में कथित तौर पर शुक्रवार शाम प्रचार समाप्त होने के बाद घर-घर प्रचार करने का मामला दर्ज किया गया है। आप की शिकायत के आधार पर सिटी -1 मानसा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- Kumar Vishwas को मिली Y Category की सुरक्षा, खालिस्तान विवाद के चलते बढ़ गया था खतरा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts