पंजाब में आज का मतदान कई माइल स्टोन स्थापित करेगा, कई मिथ टूटेंगे तो कई नए बनेंगे..इन दिग्गजों की साख दांव पर

पंजाब चुनाव में जिन इन चर्चित चेहरों की साख दांव पर लगी है उनमें सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल आदि प्रमुख हैं।

अमृतसर (पंजाब). 117 विधानसभा क्षेत्रों वाले पंजाब में आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर टोटल 1304 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का आज मतदाता फैसला करेंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में पंजाब के कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। जिनकी किस्मत का फैसला आज पंजाब के मतदाता कर रहे हैं। 

इन चर्चित चेहरों की साख दांव पर
पंजाब चुनाव में जिन इन चर्चित चेहरों की साख दांव पर लगी है उनमें सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल आदि प्रमुख हैं। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-तस्वीरों में पंजाब चुनाव वोटिंग: CM चन्नी मंदिर-गुरुद्वारे में टेक रहे मत्था, कहीं अरदास-कहीं उतारी आरती

देश के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार की किस्मत का होगा फैसला
पंजाब में आज का मतदान कई माइल स्टोन स्थापित करेगा, कई मिथ टूटेंगे और कई नए मिथ बनेंगे। चुनाव में देश के सबसे उम्रदराज उम्मीदवार अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल हैं, वह नेल्सन मंडेला के बाद सबसे ज्यादा वक्त जेल में रहने वाले राजनेता भी हैं।

दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर: कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बना कर चुनाव मैदान में है, कांग्रेस को छोड़ने के बाद वह अपना सियासी आधार मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिश कितनी कामयाब रही, मतदाता तय करेंगे। 

यह भी पढ़ें-पंजाब में सभी दलों ने कर्ज में डूबे मतदाता के लिए थोक में की घोषणाएं, पूरा करने का रोड मैप क्या, पढ़िए रिपोर्ट
 
इस चुनाव से सिद्धू की राजनीति का होगा फैसला: अमृतसर ईस्ट सीट इस बार नया इतिहास रचने जा रही है, यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू और आकली दल के प्रत्याशी बिक्रमजीत सिंह मजीठिया है, दोनों में से कोई एक पहली बार हार का स्वाद चखने वाला है। 

किसान भी बहुत कुछ करेंगे: किसानों ने अपनी पार्टी संयुक्त समाज मोर्चा का गठन किया, आज मतदाता तय करेंगे मोर्चा को वह कहां रखते हैं। क्योंकि सूबे में पिछले कई दिनों से यही चर्चा होती रही है कि इस बार किसान चुनावी रणनीति फेल कर सकते हैं।

बीजेपी के लिए पंजाब चुनाव बहुत मायने: पंजाब में इस बार बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव सबसे ज्यादा मायने रखने वाला है। क्योंकि उसने इस बार अपने पुरानी साथी अकाली दल का साथ छोड़ दिया है। अवह अकेला ही चुनावी मैदान में हैं। भाजपा इस बार पंजाब में बड़ी भूमिका में हैं, देखना होगा वोटर पार्टी को कितना समर्थन देते हैं। 

यह भी पढ़ें-पंजाब चुवाव में वोटिंग का ऐसा जज्बा भी: हारी बीमारी और लाचारी, दो जिस्म एक जान जुड़वा भाइयों ने डाला वोट
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts