
जालंधर. पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) की तारीख नजदीक आ जुकी हैं। ऐसे में राज्य सियासत पूरी जोरों पर चल रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि पंजाब महिला अयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगी। बताया जा रहा है कि वह जालंधर में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली फिजिकल रैली में वह भाजपा का दामन थाम सकती हैं।
महिलाओं के हक के लिए चर्चा में रहती
मनीषा गुलाटी पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की खास मानी जाती हैं। कैप्टन ने ही सीएम बनने के बाद मनीषा को चेयरपर्सन का पदभार सौंपा था। राजनीतिक गलियारों में तो यह भी चर्चा है कि उनके कांग्रेस छोड़कर भीजेपी में जाने के पीछे कैप्टन का बहुत बड़ा हाथ है। वह राज्य में महिलाओं के अधिकारों और उनकी सुरक्षा को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इतना ही नहीं वह राज्य के पतियों के विदेश भाग जाने का मुद्दा भी उठाती रहती हैं।
सीएम चन्नी का मीटू मामला उठाया था।
बता दें कि मनीषा गुलाटी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के मीटू मामले को उठाने के बाद चर्चा में आई थीं। चन्नी पर 2 साल पहले लगे मीटू मामले को मनीषा गुलाटी ने ही उठाया था। कार्रवाई करते हुए नोटिस भी जारी किया गया था। लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दखलअंदाजी के बाद मामला शांत हुआ।
पंजाब चुनाव में आज का दिन बहुत ही बड़ा
बता दें कि पंजाब चुनाव में आज का दिन बहुत ही बड़ा है। क्योंकि चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद आज पहली बार पीएम मोदी सीधे जनता से रू-ब-रू होंगे। यानि सोमवार को वह जालंधर में फिजिकल रैली करने जा रहे हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी कमान अपने हाथों में लेने के बाद सियासी दलों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि सूबे में पीएम की बैक-टू-बैक तीन रैलियां होने वाली हैं।
20 फरवरी को होगी वोटिंग
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। यहां एक ही चरण में वोटिंग होने जा रही हैं। वही 10 मार्च को वोटों की गिनती की जाएगी। इससे पहले 14 फरवरी को चुनाव होना था, लेकिन राज्य के सभी दलों के साथ बैठक के बाद चुनाव आयोग ने पोलिंग डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। 16 फरवरी को रविदास जयंती होने के चलते राजनीतिक दलों ने चुनाव टालने की मांग की थी। इस बार पंजाब में कांग्रेस सत्ता में वापसी की राह देख रही है तो आम आदमी पार्टी, अकाली दल गठबंधन, बीजेपी गठबंधन के साथ-साथ किसान मोर्चे भी कांग्रेस को टक्कर मिल रही है।
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: ग्रेट खली उर्फ दिलीप राणा भाजपा में शामिल, कृषि कानूनों का किया था विरोध, अब मोदी की तारीफ
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।