
लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के गिल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एसआर लधर पर रविवार देर रात जानलेवा हमला किया गया। लधर की हालत गंभीर है। उन्हें बेहोशी की स्थिति में लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका इलाज चल रहा है।
"
लधर पर हमला लुधियाना जिले के खीरी झमेरी गांव के पास हुआ। अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने लधर पर तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने लधर के वाहन को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार देर रात लधर चुनाव प्रचार खत्म कर गिल निर्वाचन क्षेत्र के किला रायपुर गांव से खीरी झमेरी गांव गए थे। गांव से निकलने के दौरान उनपर हमला हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पहले नारेबाजी फिर किया हमला
भाजपा उम्मीदवार के पीए जतिन ने कहा कि हम खीरी गांव में एक बैठक के लिए गए थे। कुछ लोग आए और हमारी पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। जब हम लौट रहे थे तो उन्होंने हमारी कार को रोका और हम पर हमला किया। एसीपी, सेंट्रल एचएस छेत्रा ने कहा कि हमें जानकारी मिली कि प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों ने एसआर लधर पर हमला कर दिया। हम उनका बयान लेंगे और उसके अनुसार जांच करेंगे।
ये भी पढ़ें
Punjab chunav: BJP का मिशन पंजाब लॉन्च, अमित शाह पहुंचे अकाल तख्त
Priyanka की धुरी रैली में मंच से सिद्धू का बोलने से इंकार, उठे हाथ जोड़, कहां चन्नी को बुलवा लो
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।