कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए जोड़ने होंगे 10 हजार सदस्य, नए प्लान के साथ प्रियंका

कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारों करने वालों को 10 हजार लोगों को सदस्यता दिलानी होगी। चुनाव के ऐन पहले सदस्य बनाने के टॉरगेट ने दावेदारों को मुश्किलों में डाल दिया है। दावेदारों को प्रति सदस्य पांच रुपये शुल्क भी लेना है।

लखनऊ:  यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Election 2022) को लेकर क्रांगेस इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बूथ स्तर पर कांग्रेस खुद को मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है। इसी को लेकर कांग्रेस संगठन ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ने का काम कर रहा है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi Wadra) ने चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का ऐतिहासिक फैसला लिया था, लेकिन टिकट पाना इतना आसान नहीं होगा। 


कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की दावेदारों करने वालों को 10 हजार लोगों को सदस्यता दिलानी होगी। चुनाव के ऐन पहले सदस्य बनाने के टॉरगेट ने दावेदारों को मुश्किलों में डाल दिया है। दावेदारों को प्रति सदस्य पांच रुपये शुल्क भी लेना है। गोरखपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर 68 ने दावेदारी की है। एक-दो दावेदारों को छोड़ दें तो शेष के लिए सदस्यता अभियान बड़ी परीक्षा ले रहा है।

Latest Videos

सदस्य बनाने पर कांग्रस का फोकस

कांग्रेस के दावेदारों को पार्टी फंड में 11 हजार रुपये जमा कराना पड़ा था। जिसके बाद सोमवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल के करीब 350 दावेदारों का एनेक्सी भवन में लंबा साक्षात्कार हुआ। अब दावेदारों की नई परीक्षा सदस्यता अभियान को लेकर है। 26 नवम्बर को लखनऊ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किये गए अभियान के बाद दावेदारों को 10-10 हजार सदस्य बनाने का टॉरगेट दिया गया है। जो सदस्य नहीं बना पाएंगे उनकी दावेदारी पर संकट खड़ा होना तय है। खजनी क्षेत्र से एक दावेदार कहते हैं कि मुश्किल पांच रुपये की सदस्यता शुल्क नहीं है, 10 हजार लोगों को तलाशना है। हालांकि गोरखपुर ग्रामीण सीट से एक दावेदार का दावा है कि उन्होंने पहले से ही बूथ लेवल पर 6500 कार्यकर्ताओं को तैयार कर रखा है। 10 हजार का टॉरगेट आसानी से पूरा हो जाएगा।

पांच रुपये देकर बनें काग्रेस के सदस्य

गोरखपुर जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 68 लोगों ने दावेदारी की है। यदि सभी 68 दावेदारों ने सदस्यता का टॉरगेट पूरा कर दिया तो कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 6.80 लाख हो जाएगी। गोरखपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा सीट पर 10-10 दावेदारों ने आवेदन किया है। वहीं, कैम्पियरगंज से आठ, पिपराइच से सात, सहजनवा से आठ, खजनी से सात, चौरीचौरा से पांच, बांसगांव से आठ और चिल्लूपार से चार दावेदारों ने आवेदन किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान का कहना है कि सभी दावेदारों को 10-10 हजार सदस्य बनाने का टॉरगेट दिया गया है। पांच रुपये लेकर सदस्य बनाया है। कांग्रेस के पक्ष में समर्थन को देखते हुए टॉरगेट आसानी से पूरा होगा।

UP News: राजस्थान से आए बेरोजगारों ने कहा- जब तक प्रियंका से मुलाकात नहीं हो जाती जारी रहेगा अनशन

मायावती का ऐलान- 'विधानसभा की 403 सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी BSP'

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts