वेस्ट यूपी में गरजे अखिलेश-जयंत, कहा- यूपी में चल रहा ठोको राज

 सपा और रालोद के गठबंधन के बाद मंगलवार को मेरठ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह पश्चिमी यूपी की जनता का मन टटोलने पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा कि लाल, हरा, सफेद और पिला रंग दिख रहा है, एक रंगी कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है। उन्होंने कहा कि ये सरकार जाने वाली है, परिवर्तन होकर रहेगा। भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। सभी लोग मदद करना।

मेरठ: सपा और रालोद (SP-RLD) के गठबंधन के बाद मंगलवार को मेरठ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह (Jayant Chaudhary)पश्चिमी यूपी की जनता का मन परखा। पहली बार दोनों नेता एक साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और एक साथ मंच साझा किया। 1 बजकर 19 मिनट पर दोनों नेता दबथुवा रैलीस्थल पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा कि लाल, हरा, सफेद और पीला रंग दिख रहा है, एक रंगी कभी किसी के जीवन में खुशहाली नहीं ला सकता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार जाने वाली है, परिवर्तन होकर रहेगा। भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। सभी लोग मदद करना। योगी सरकार में चल रहे ठोको राज ने लोगों को अपमानित किया है। ये बुल्डोजर वाले अपने बुल को नही संभाल पा रहे हैं,  खेत बर्बाद हो रहे हैं।

Latest Videos

ये जनसैलाब बता रहा भाजपा का सूरज डूबेगा: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने मंच से किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए अपनी बात शुरू की, कहा कि मेरठ की क्रांतिकारी धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे लोगों को जन्म दिया, जिन्होंने किसानों और जनता के हित में काम किया। बाबा टिकैत को याद करते हुए कहा कि बाबा टिकैत ने इस क्रांतिकारी धरती के किसानों को जगाया।

अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब मैं इतना बड़ा जनसैलाब देख रहा हूं। यह जनसैलाब बता रहा है कि इस बार भाजपा का सूरज डूबेगा, यह जनसैलाब बता रहा है कि ये जनता भाजपा को हमेशा के लिए पश्चिम से खदेड़ देगी। अखिलेश यादव ने मंच से जनता का अभिवादन किया और सभी पार्टी पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में मंच पर नेता हैं और बड़ी संख्या में दोनों दलों के नेता व कार्यकर्ता दिख रहे हैं।

परिवर्तन संदेश रैली में जयंत का बीजेपी पर हमला

वहीं चौधरी जयन्त सिंह ने परिवर्तन संदेश रैली  में बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार का देखा आपने क्या हाल है, बिजनौर में विधायक ने नारियल फोड़ा, सड़क टूट गई। इसके साथ ही उन्होंने रैली में कहा कि आज इसी मंच से वो गठबंधन का ऐलान करते हैं। यह डबल इंजन की सरकार आएगी और प्रदेश को नए आयाम तक ले जाएगी। चौधरी जयन्त सिंह ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक साथ किसानों पर वार हुआ, किसानों का अपमान हुआ, लेकिन भाजपा के किसी भी नेता की एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं हुई। साथ ही कहा कि भाजपा में कुछ नेता जब शामिल हुए तब घोड़े थे, और अब खच्चर बना दिया गए । योगी औरंगजेब पर बात शुरू करते हैं और अंत में पलायन पर आ जाते हैं। पेपर दिला नहीं पाते हैं। 

SP-RLD के गठबंधन पर आज लग सकती है मोहर, एक मंच पर होंगे अखिलेश और जयंत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh