PM Modi in Gorakhpur: सपा पर पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- 'यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं लाल टोपी वाले'

Published : Dec 07, 2021, 02:20 PM ISTUpdated : Dec 07, 2021, 05:43 PM IST
PM Modi in Gorakhpur: सपा पर पीएम मोदी ने बोला हमला, कहा- 'यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं लाल टोपी वाले'

सार

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर में रिमोट का बटन दबाकर गोरखपुर खाद कारखाना एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर का लोकार्पण किया। का बहु प्रतीक्षित सपना पूरा करेंगे। वह गोरखपुर ( gorakhpur)में 9650 करोड़ की लागत से बने खाद कारखाने, एम्स और आरएमआरसी की नौ बीएसल-टू प्लस लैब का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा, मैंने खाद कारखाने के शिलान्यास के वक्त कहा था कि इसकी वजह से गोरखपुर विकास की नई कहानियां लिखेगा।

गोरखपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM narendra modi ) मंगलवार को पूर्वांचल का बहु प्रतीक्षित सपना पूरा करेंगे। वह गोरखपुर ( gorakhpur) में 9650 करोड़ की लागत से बने खाद कारखाने, एम्स और आरएमआरसी की नौ बीएसल-टू प्लस लैब का लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा, मैंने खाद कारखाने के शिलान्यास के वक्त कहा था कि इसकी वजह से गोरखपुर विकास की नई कहानियां लिखेगा। ये किसानों को पर्याप्त खाद देगा। इससे रोजगार और स्वरोजगार के तमाम अवसर पैदा होंगे, अनेक नए बिजनेस शुरू होंगे। ट्रांसपोर्टेशन और अन्य बिजनेस को भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं।

लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट
पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें आतंकियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है। पीएम मोदी ने कहा, ये लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं। पीएम मोदी ने कहा, लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए। लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है।

 

16 एम्स बनाने का काम चल रहा- पीएम
पीएम ने कहा, अटल बिहारी जी ने 6 एम्स पारित किए। पिछली कुछ सालों में देशभर में 16 एम्स चलाने पर काम चल रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हो. मुझे खुशी यहां तमाम जिलों में मेडिकल कॉलेज बनने का काम चल रहा है। हाल ही में मैंने 9 मेडिकल का शिलान्यास एक साथ किया। इतना ही नहीं यूपी आज 17 करोड़ वैक्सीन की डोज पर पहुंच रहा है। हमारे लिए जनता का स्वास्थ सर्वोपरि है। 

PM Modi in Gorakhpur: गरजे मोदी-लाल टोपी वाले यूपी के लिए खतरे की घंटी हैं; ये आतंकवादियों पर मेहरबान हैं

PM ने असंभव को किया संभव, इसीलिए कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है: CM योगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर