02:15 PM (IST) Dec 07
पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण दिया

मोदी ने पिछली सरकारों पर तंज कसा- पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर यूपी में निवेश कर रहे हैं। यही डबल इंजन का डबल विकास है। इसलिए डबल इंजन की सरकार पर यूपी को विश्वास है।

02:13 PM (IST) Dec 07
यूपी के 15 करोड़ लोगों को लाभ

मोदी ने कहा-आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं। इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है।  हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

02:09 PM (IST) Dec 07
लाल टोपी को लाल बत्ती से मतलब

मोदी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा-आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए-लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए। और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी।

02:08 PM (IST) Dec 07
सब जानते हैं

मोदी ने कहा-सब जानते थे कि गोरखपुर में एम्स की मांग बरसों से हो रही थी। लेकिन 2017 से पहले जो सरकार चला रहे थे, उन्होंने एम्स के लिए जमीन देने में हर तरह के बहाने बनाए।

02:07 PM (IST) Dec 07
किसी सरकार ने दिलचस्पी नहीं दिखाई

मोदी ने कहा-सब जानते थे कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर प्लांट, इस पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए, यहां रोजगार के लिए कितना जरूरी था। लेकिन पहले की सरकारों ने इसे शुरू करवाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

02:05 PM (IST) Dec 07
एम्स की संख्या बढ़ी

मोदी ने कहा-आजादी के बाद से इस सदी की शुरुआत तक देश में सिर्फ 1 एम्स था। अटल जी ने 6 और एम्स स्वीकृत किए थे। बीते 7 वर्षों में 16 नए एम्स बनाने पर देशभर में काम चल रहा है। हमारा लक्ष्य ये है कि देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज जरूर हो।

02:03 PM (IST) Dec 07
गोरखपुर एम्स पर बोले

मोदी ने कहा-गोरखपुर में एम्स और ICMR रिसर्च सेंटर बनने से अब इंसेफेलाइटिस से मुक्ति के अभियान को और मजबूती मिलेगी। इससे दूसरी संक्रामक बीमारियां, महामारियों के बीच उसके बचाव में भी यूपी को बहुत मदद मिलेगी- जब मैंने एम्स का शिलान्यास किया था, तो मैंने कहा था कि हम दिमागी बुखार से इस क्षेत्र को राहत दिलाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। हमने दिमागी बुखार फैलाने की वजह को दूर करने पर भी काम किया और इसका उपचार भी किया-आज गोरखपुर और बस्ती डिविजन के 7 जिलों में दिमागी बुखार के मामले करीब 90% तक कम हो गए हैं।

02:02 PM (IST) Dec 07
गन्ना किसानों का फायदा

मोदी ने कहा-गन्ना किसानों के लिए लाभकारी मूल्य, हाल में साढ़े 300 रुपये तक बढ़ाया है। पहले की 2 सरकारों ने 10 साल में जितना भुगतान गन्ना किसानों को किया था लगभग उतना योगी जी की सरकार ने अपने साढ़े 4 साल में किया है।

01:58 PM (IST) Dec 07
गरीबों वंचितों की फिक्र

मोदी ने कहा-गरीब-शोषित-वंचित की चिंता करने वाली सरकार परिश्रम करती है, परिणाम लाकर दिखाती है। मोदी ने कहा कि इस कारखाने के बाद अब भारत को हजारों करोड़ रुपये विदेश नहीं भेजने होंगे, भारत का पैसा भारत में ही लगेगा। हमारी सरकार आने से पहले यूपी से सिर्फ 20 करोड़ लीटर इथेनॉल तेल कंपनियों को भेजा था। आज करीब 100 करोड़ लीटर इथेनॉल उत्तर प्रदेश के किसान तेल कंपनियों को भेज रहे हैं। योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बीते वर्षों में अभूतपूर्व काम किया है।

01:55 PM (IST) Dec 07
यूरिया उत्पादन पर जोर

मोदी ने कहा-हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया। बंद पड़े fertilizer plants को फिर से खोलने पर ताकत लगाई। फर्टिलाइजर प्लांट के शिलान्यास के समय मैंने कहा था कि इस कारखाने के कारण, गोरखपुर इस पूरे क्षेत्र में विकास की धुरी बनकर उभरेगा। आज मैं इसे सच होते देख रहा हूं। ये कारखाना राज्य के अनेक किसानों को पर्याप्त यूरिया तो देगाा ही, इससे पूर्वांचल में रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। गोरखपुर खाद कारखाने की बहुत बड़ी भूमिका देश को यूरिया के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में भी होगी। देश के अलग-अलग हिस्सों में बन रहे 5 फर्टिलाजर प्लांट शुरु होने के बाद 60 लाख टन अतिरिक्त यूरिया देश को मिलेगा।

01:53 PM (IST) Dec 07
खाद पर बोले पीएम

मोदी ने कहा-जब 2014 में आपने मुझे सेवा का अवसर दिया था, तब उस समय देश में फर्टिलाजर सेक्टर बहुत बुरी स्थिति में था। देश के कई खाद कारखानों वर्षों से बंद पड़े थे। विदेशों से आयात लगातार बढ़ता जा रहा था। एक बड़ी दिक्कत ये भी थी कि जो खाद उपलब्ध थी, उसका इस्तेमाल चोरी-छिपे और भी कामों में गुपचुप हो जाता था। इसलिए देशभर में यूरिया की किल्लत तब सुर्खियों में रहती 
हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका, यूरिया की 100% नीम कोटिंग की। हमने करोड़ों किसानों को soil health card दिए ताकि उन्हें पता चल सके उनके खेत को किस तरह की खाद की जरूरत है।

01:47 PM (IST) Dec 07
बधाई देता हूं

मोदी ने कहा-5 साल पहले मैं यहां एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था। आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है। ICMR के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर को भी आज अपनी नई बिल्डिंग मिली है। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई देता हूं।

01:45 PM (IST) Dec 07
भीड़ देखकर अभिभूत हुआ

पीएम मोदी ने मंच से भीड़ देखकर कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद आपके लिए दिन रात काम करने की प्रेरणा देते हैं। 2016 में शिलान्यास करने आया था, अब इनके लोकार्पण का भी सौभाग्य आपने मुझे दिया। आज आईसीएमआर के रीजनल सेंटर को भी अपनी बिल्डिंग मिली। मोदी ने कहा-साथियों गोरखपुर में फर्टिलाइजर प्लांट और एम्स का शुरू होना कई संदेश दे रही है। जब डबल इंजन की सरकार होती है तो दोगुनी तेजी से काम होता है।

01:41 PM (IST) Dec 07
जनसभा को संबोधित कर रहे प्रधानमंत्री मोदी ने

प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसका प्रसारण BJP और योगी के twitter हैंडल के जरिये किया जा रहा है।  https://t.co/SX95opAfO1

 

01:30 PM (IST) Dec 07
पहले की तुलना में 4 गुना बड़ा कारखाना

जनसभा में योगी ने कहा कि 24 सालों तक यहां का फर्टिलाइजर कारखाना बंद था। 2016 में मोदी ने कारखाने का शिलान्यास किया था। आज पहले से स्थापित उर्वरक कारखाने की तुलना में ये नया कारखाना चार गुना बड़ा है।

01:21 PM (IST) Dec 07
मोदी है तो मुमकिन है

मोदी के भाषण से पहले योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों का अभिवादन किया। योगी ने कहा-यह कार्यक्रम पूर्वी यूपी के उस सपने को साकार करने जैसा है, जो नामुमकिन सा हो गया था। पांच-पांच सरकारों ने तीन दशक तक इसे असंभव किया था। पीएम मोदी ने उसे अपने नाम की तरह मोदी है तो मुमकिन है जैसे साकार किया है। 

https://t.co/SX95opAfO1

— BJP (@BJP4India) December 7, 2021
01:16 PM (IST) Dec 07
प्रदर्शनी का अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

pic.twitter.com/MD9roOW0Tn

 

01:12 PM (IST) Dec 07
जबर्दस्त हुजूम

भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा के कुछ फोटोज अपने twitter हैंडल पर शेयर किए हैं। इसमें जबर्दस्त भीड़ दिखाई दे रही है।

pic.twitter.com/2F7d1wqPHH

 

01:08 PM (IST) Dec 07
मोदी को सुनने उमड़ा हुजूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर आगमन को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। मोदी को सुनने बड़ी संख्या में भी मौजूद है।

12:50 PM (IST) Dec 07
गोरखपुर पहुंचे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोरखपुर पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। उन्होंने tweet किया-शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की पावन धरा 'गोरखपुर' आगमन पर प्रधानमंत्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।

 pic.twitter.com/3HLhCoFj7m

 

Read more Articles on