अखिलेश ने सरकार को बताया फेल, बोले- खुद पर दर्ज मुकदमें वापस लेने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री

Published : Dec 01, 2021, 03:07 PM IST
अखिलेश ने सरकार को बताया फेल, बोले- खुद पर दर्ज मुकदमें वापस लेने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री

सार

अखिलेश यादव ने बांदा में जनसभा के दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वादा खिलाफी करती है, जनता को गुमराह करती है। इस सरकार में किसानो को खाद और बीज तक नहीं मिल पा रहा है। यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनपर इतने मुकदमें हैं। उन्होंने अपने मुकदमे वापिस ले लिए। भाजपा सरकार की ऐसी हार होगी कि उन्होंने ऐसी हार कभी नहीं देखी होगी।

बांदा: अखिलेश यादव (Akhileh Yadav) अपने तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने सपसे पहले बांदा पहुंच कर बहुचर्चित अमन हत्याकांड को लेकर अनशन पर बैठे अमन के माता-पिता से मुलाकात की और प्रदेश सरकार से पूरे प्रकरण की सीबीआई(CBI) जांच कराए जाने की मांग की। बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Wadra) ने मृतक अमन त्रिपाठी की मां से मुलाकात की थी और प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी। अखिलेश यादव अपने तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं। जहां वह सबसे पहले बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने विजय रथ यात्रा की शुरुआत की और जनसभा को संबोधित किया।

भाजपा सरकार ही होगी बुरी हार- अखिलेश

अखिलेश यादव ने जनसभा में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वादा खिलाफी करती है, जनता को गुमराह करती है। इस सरकार में किसानो को खाद और बीज तक नहीं मिल पा रहा है। यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनपर इतने मुकदमें हैं। उन्होंने अपने मुकदमे वापिस ले लिए। भाजपा सरकार की ऐसी हार होगी कि उन्होंने ऐसी हार कभी नहीं देखी होगी।

उन्होने कहा कि 5 सालों में कोई भी उद्योग धंधे बुंदेलखंड में नहीं लगे हैं। यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। पलायन आज भी यहां की प्रमुख समस्या है। भाजपा सरकार सिर्फ जुमले फेंकने वालों की सरकार है। यहां का युवा बेरोजगार घूम रहा है। बीएड वाले हो, शिक्षामित्र हो या टीईटी देने वाले छात्र, सभी परेशान हैं। किसान खाद के लिए लाइन लगाए हुए हैं। पर खाद नहीं मिल रही आत्महत्या किसान करने के लिए मजबूर है। इसके अलावा सरकार ने केवल नाम बदलने का काम किया है। ऐसा कुछ भी नया नहीं है जिसे विकास की कहा जाए। साथ ही कहा कि सरकार अपने विज्ञापनों में भी झूठ बोलती है। ऐसी सरकार को बुंदेलखंड के लोग सफाया करें और समाजवादी पार्टी की सरकार लाएं ।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर