अखिलेश ने सरकार को बताया फेल, बोले- खुद पर दर्ज मुकदमें वापस लेने वाले योगी पहले मुख्यमंत्री

अखिलेश यादव ने बांदा में जनसभा के दौरान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वादा खिलाफी करती है, जनता को गुमराह करती है। इस सरकार में किसानो को खाद और बीज तक नहीं मिल पा रहा है। यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनपर इतने मुकदमें हैं। उन्होंने अपने मुकदमे वापिस ले लिए। भाजपा सरकार की ऐसी हार होगी कि उन्होंने ऐसी हार कभी नहीं देखी होगी।

बांदा: अखिलेश यादव (Akhileh Yadav) अपने तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होने सपसे पहले बांदा पहुंच कर बहुचर्चित अमन हत्याकांड को लेकर अनशन पर बैठे अमन के माता-पिता से मुलाकात की और प्रदेश सरकार से पूरे प्रकरण की सीबीआई(CBI) जांच कराए जाने की मांग की। बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Wadra) ने मृतक अमन त्रिपाठी की मां से मुलाकात की थी और प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की थी। अखिलेश यादव अपने तीन दिवसीय बुंदेलखंड दौरे पर हैं। जहां वह सबसे पहले बांदा पहुंचे। यहां उन्होंने विजय रथ यात्रा की शुरुआत की और जनसभा को संबोधित किया।

भाजपा सरकार ही होगी बुरी हार- अखिलेश

Latest Videos

अखिलेश यादव ने जनसभा में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वादा खिलाफी करती है, जनता को गुमराह करती है। इस सरकार में किसानो को खाद और बीज तक नहीं मिल पा रहा है। यह पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनपर इतने मुकदमें हैं। उन्होंने अपने मुकदमे वापिस ले लिए। भाजपा सरकार की ऐसी हार होगी कि उन्होंने ऐसी हार कभी नहीं देखी होगी।

उन्होने कहा कि 5 सालों में कोई भी उद्योग धंधे बुंदेलखंड में नहीं लगे हैं। यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। पलायन आज भी यहां की प्रमुख समस्या है। भाजपा सरकार सिर्फ जुमले फेंकने वालों की सरकार है। यहां का युवा बेरोजगार घूम रहा है। बीएड वाले हो, शिक्षामित्र हो या टीईटी देने वाले छात्र, सभी परेशान हैं। किसान खाद के लिए लाइन लगाए हुए हैं। पर खाद नहीं मिल रही आत्महत्या किसान करने के लिए मजबूर है। इसके अलावा सरकार ने केवल नाम बदलने का काम किया है। ऐसा कुछ भी नया नहीं है जिसे विकास की कहा जाए। साथ ही कहा कि सरकार अपने विज्ञापनों में भी झूठ बोलती है। ऐसी सरकार को बुंदेलखंड के लोग सफाया करें और समाजवादी पार्टी की सरकार लाएं ।

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News