गृह मंत्री अमित शाह का अयोध्या दौरा आज, रामलला के दर्शन के बाद जनसभा में फूकेंगे चुनावी बिगुल

गृह मंत्री अमित शाह की आज अयोध्या, संतकबीर नगर और बरेली में जनसभा होगी। सुबह 10 बजे के बाद रामलला का दर्शन और राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करेंगे। अमित शाह की दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या और दोपहर 2 बजे संतकबीर नगर में जनसभा होगी। शाम 4 बजे बरेली के कुतुबखाना चौराहे से पटेल चौक तक रोड शो करेंगे।

अयोध्या: केंद्रीय गृहमंत्री (Home Minister) व भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह (Amit Shah) की यूपी (UP Assembly Election 2022) में एंट्री हो चुकी है। यूपी में राजनीतिक भाषणों के माध्यम से प्रवेश के दौर में बीते कल अमित शाह उन्नाव, मुरादाबाद पहुंचे थे और यहां की जनता को संबोधित करते हुए विपक्ष पर करारा प्रहार किया था। इस बीच अमित शाह आज आयोध्या (Amit Shah Visit Ayodhaya) पहुंचने वाले हैं। 

अयोध्या में अमित शाह के आगमन की तैयारियां पूरी
अयोध्या नगर में उनका हेलीकाप्टर रामकथा पार्क व सभा के लिए जीआइसी में उतरेगा। आपको बता दें कि गुरुवार को उनके सुरक्षा अधिकारी भी भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंच गये। सुरक्षा अधिकारियों ने जीआइसी में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। आज गृहमंत्री अमित शाह के आगमन और जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इसको लेकर हुई बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनसभा में हर बूथ से लोग शामिल होंगे।

Latest Videos

जानिए, अमित शाह की आज की रैलियों का रोडमैप
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अयोध्या, संतकबीर नगर व बरेली में भारतीय जनता पार्टी जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेगें। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि  अमित शाह शुक्रवार सुबह 10:30 बजे अयोध्या हनुमानगढ़ी तथा 11:00 बजे श्री राम जन्मभूमि में  रामलला का दर्शन व पूजन करेगें और 11:30 बजे राजकीय इंटर कालेज मैदान, अयोध्या में जनसभा को सम्बोधित करगें। वहीं, दोपहर 1:00 बजे इंण्डस्ट्रियल एरिया मैदान, संतकबीर नगर में विशाल जनसभा के दौरान जनसंवाद करेंगे। इसी के साथ शाम 3:30 बजे बरेली के कुतुब खाना चौराहा से रोड शो का नेतृत्व करेंगे तथा शाम 5:00 बजे पटेल चौक बरेली में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

अमित शाह ने जनता को समझाया अखिलेश के 'NIZAM' का मतलब, देखें वीडियो

सपा सरकार में 700 दंगे हुए, योगी सरकार में दंगाइयों की आंख उठाने की हिम्मत नहीं: अमित शाह

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी