मायावती ने BJP-SP समेत कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- सत्ता में आए तो भूल जाएंगे चुनावी वादे, यही इतिहास है इनका

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए सपा बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है। इन्हें सत्ता में आने के बाद भुला दिया जाता है। 
 

Pankaj Kumar | Published : Dec 3, 2021 5:41 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव(UP Vidhansabha chunav 2022)  की तैयारियां सभी राजनीतिक दल जोर शोर से करने में लगे हुए हैं। तेजी से चल रही विपक्षियों पर बयानबाजी के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती(Mayawati)  ने एक बार फिर सोशल मीडिया(Social Media)  के जरिये बीजेपी(BJP), सपा(samajwadi Party)  समेत कांग्रेस(Congress) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने विपक्षी दलों की ओर से जनता को लुभाने के लिए बताई जा रही योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यूपी में चुनावी वादों की झंडी लगाई जा रही है, जिसको सत्ता में आने के बाद अधिकांश भुला दिया जाता है। 

मायावती ने जनता से की सपा, बीजेपी और कांग्रेस से सतर्क रहने की अपील
शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सपा-बीजेपी और कांग्रेस से यूपीवासियों को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि यूपी में खासकर भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है। इन वादों को जिनको सत्ता में आने के बाद  अधिकांशः भुला दिया जाता है। अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है। जनता इनसे सतर्क रहे।

विपक्षियों से किया सवाल
इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि  भाजपा व सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहाँ अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 % टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है, वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है।

Share this article
click me!