ओवैसी का अखिलेश पर हमला, बोले- यादव CM बन सकता है तो मुसलमान क्यों नहीं ?

गुरुवार को न्यूज चैनल के निजी कार्यक्रम में ओवैसी ने कहा कि यूपी में 19 फीसदी से ज्यादा मुसलमान हैं, लेकिन आज तक उनका कोई सीएम नहीं बन पाया है। साथ ही कहा कि कांग्रेस, एसपी और बीएसपी जैसी पार्टियों ने हमेशा मुसलमानों के वोट यूपी में लिए हैं, लेकिन उनकी कोई लीडरशिप विकसित नहीं हो पाई है।

Pankaj Kumar | Published : Dec 3, 2021 11:50 AM IST

लखनऊ: ओवैसी (Owaisi) ने यूपी में 100 सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। एसपी (Samjwadi Party) और कांग्रेस (Congress) समेत कई दल ओवैसी को बीजेपी की बी टीम मानते हैं। जिसका ऐलान कई बार खुले मंच से किया भी जा चुका है। लगभग सभी दलों ने ओवैसी को अपने साथ लेने से इंकार कर दिया है। ओवैसी को भी इस बात का अंदाजा हो गया  है इसीलिए उन्होने एक न्यूज चैनल के निजी कार्यक्रम में अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला है। उन्होने कहा कि 10 पर्सेंट यादव दो-दो बार सीएम बन गए। लेकिन 19 पर्सेंट से ज्यादा मुसलमान हैं, हमारा क्या होगा। 

'ओवैसी और मुसलमानों का नाम लेकर सब एक-दूसरे को डराते हैं'

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि यूपी में 19 फीसदी से ज्यादा मुसलमान हैं, लेकिन आज तक उनका कोई सीएम नहीं बन पाया है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस, एसपी और बीएसपी जैसी पार्टियों ने हमेशा मुसलमानों के वोट यूपी में लिए हैं, लेकिन उनकी कोई लीडरशिप विकसित नहीं हो पाई है। ओवैसी ने कहा कि हम तो ऐसी लैला बन गए हैं, जिसका नाम लिए बिना किसी का काम नहीं चलता है। ओवैसी और मुसलमानों का नाम लेकर सब एक-दूसरे को डराते हैं और वोट बटोरने का काम करते हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने सपा सरकार में यादवों को महत्व मिलने और मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाया। ओवैसी ने कहा, '10 पर्सेंट यादव दो-दो बार सीएम बन गए। लेकिन 19 पर्सेंट से ज्यादा मुसलमान हैं, हमारा क्या होगा। क्या मुसलमान बैंड बाजे की पार्टी है कि किसी के लिए भी बाजा बजाएगा। मैं मुसलमानों से कह रहा हूं कि अपनी लीडरशिप तैयार करिए। आज य़ूपी में मुस्लिमों के वोट की कोई ताकत नहीं है। मैं चाहता हूं कि जिस तरह से हर समाज ने अपनी लीडरशिप ने बनाई है, उसी तरह हमें भी तैयार करना है। अब अखिलेश कह रहे हैं कि जाट को डिप्टी सीएम बना देंगे, लेकिन 19 पर्सेंट को क्यों नहीं बनाएंगे।

Share this article
click me!