'जय श्री राम' के नारे लगाने पर उलमा ने जताया ऐतराज, मुस्लिम युवक बोला- नारा लगाकर नहीं किया कोई गुनाह

मुस्लिम युवक ने सामने आ कर कहा कि उसने श्रीराम का नारा लगाकर कोई गुनाह नहीं किया है। वहीं बजरंग दल ने युवक को समर्थन देते हुए इसे सही बताया और उसे सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं उलमा ने इस मामले पर ऐतराज जताते हुए युवक से उलमा के सामने आकर तौबा करने की बात कही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2021 10:50 AM IST / Updated: Dec 06 2021, 04:24 PM IST

सहारनपुर: दो दिसंबर को अमित शाह (Amit Shah) की रैली में मुस्लिम युवक द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने का मामले अब  सियासी रुख लेता नजर आ रहा है। मामले में मुस्लिम युवक ने सामने आ कर कहा कि उसने श्रीराम (Shri Ram) का नारा लगाकर कोई गुनाह नहीं किया है। वहीं बजरंग दल (Bajrang Dal) ने युवक को समर्थन देते हुए इसे सही बताया और उसे सुरक्षा दिलाने का आश्वासन दिया है। वहीं उलमा ने इस मामले पर ऐतराज जताते हुए युवक से उलमा के सामने आकर तौबा करने की बात कही है।

मुस्लिम युवक के समर्थन में आया बजरंग दल

Latest Videos

बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सहारनपुर रैली में श्रीराम और भारत माता की जय बोलने वाले मुस्लिम युवक के खिलाफ मौलवियों द्वारा फतवा जारी कर उसे धमकी देने का आरोप लगाकर सरकार से कार्रवाई की मांग की। विकास त्यागी ने जारी बयान में आरोप लगाया कि चार दिन पूर्व सहारनपुर में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में अहसान राव नामक युवक द्वारा जय श्रीराम और भारत माता की जय बोलने पर कट्टरपंथी  व तालिबानी विचारधारा की सोच रखने वाले मौलवियों ने फतवा जारी किया।

युवक को मिल रही जान से मारने की धमकी

आरोप यह भी है कि कुछ लोग उक्त युवक को जान से भी मारने की धमकी दे रहे हैं। विकास त्यागी ने कहा जिन लोगों को जय श्रीराम और भारत माता की जय बोलने से एतराज है, उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं है। बजरंग दल अहसान राव के साथ खड़ा है। उन्होंने सरकार से अहसान राव को सुरक्षा मुहैया कराने और फतवा जारी कर मारने की धमकी देने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वहीं देवबंदी उलमा ने ऐतराज जताते हुए युवक को उलमा के पास जाकर तौबा करने की सलाह दी, साथ ही कहा कि उसका यह अमल इस्लाम से खारिज होने वाला है। वहीं, उलमा की प्रतिक्रिया के बाद युवक मीडिया के सामने आया और कहा कि हम तो भगवान श्रीराम के वंशज हैं। उनका नाम लेकर या भारत माता की जय का नारा लगाया तो कोई गुनाह नहीं किया। 

जानकारी के मुताबिक जय श्रीराम और भारत माता की जय का नारा लगाने वाले युवक का नाम अहसान राव है। वह नगर के मोहल्ला पठानपुरा का रहने वाला है तथा वह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला महामंत्री है। उसने दो टूक कहा कि हम भगवान श्रीराम के ही वंशज हैं। उनके नाम पर नारा लगाने पर किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए। इसी प्रकार जिस देश में रह रहे हैं उसका नारा लगा दिया तो क्या गलत किया। किसी मौलाना को उन्हें इस्लाम से खारिज करने का कोई अधिकार नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary