प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी पर पलटवार, बोलीं- मेरे पास बहनें हैं, जो राजनीति में बदलाव लाएंगी

Published : Dec 22, 2021, 04:08 PM IST
प्रियंका गांधी का स्मृति ईरानी पर पलटवार, बोलीं- मेरे पास बहनें हैं, जो राजनीति में बदलाव लाएंगी

सार

 प्रियंका ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अमेठी में प्रतज्ञिा पदयात्रा की थी जिस पर स्मृति ईरानी ने तंज कसा था कि कांग्रेस नेताओं को लखनऊ और छत्तीसगढ़ से लोगों को जुटाना पड़ा, जो अमेठी से उनके संबंध के बारे में काफी कुछ बयां करता है। 

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लोकप्रियता के दावे को लेकर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बयान पर पलटवार करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra) ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा कि उनके पास बहनें है जो राजनीति में बड़ा बदलाव लायेंगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने के साथ साथ सरकार बनाने पर महिलाओं के लिये तमाम वादे करने वाली प्रियंका ने बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में अस्सी के दशक में आयी हिन्दी फिल्म 'दीवार' के एक डायलाग 'मेरे पास मां है' का हवाला देते हुये मुस्कराते हुये कहा, 'मेरे पास बहनें है।' 

प्रतज्ञिा पदयात्रा पर स्मृति ने कसा था तंज 
कांग्रेस महासचिव से अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के व्यक्तव्य जिसमें उन्होने कहा था कि कांग्रेस (Congress) भाजपा पर धर्म जाति की राजनीति करने का आरोप लगाती है लेकिन अब तो देश भी भाजपा के साथ हैं, पर प्रतक्रियिा व्यक्त करते हुये प्रियंका ने हंसते हुये कहा कि आपको अमिताभ बच्चन की उस फिल्म का डायलाग याद है जिसमें वह शशिकपूर से कहते हैं कि मेरे पास मां है तो मैं कहती हूं कि मेरे पास बहनें हैं। बाद में लड़की हूं लड़ सकती हूं के हैश टैग के साथ प्रियंका ने ट्वीट किया कि मेरे पास बहनें हैं, बहनें राजनीति में बदलाव लाएंगी। गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ अमेठी में प्रतज्ञिा पदयात्रा की थी जिस पर स्मृति ईरानी ने तंज कसा था कि कांग्रेस नेताओं को लखनऊ और छत्तीसगढ़ से लोगों को जुटाना पड़ा, जो अमेठी से उनके संबंध के बारे में काफी कुछ बयां करता है। 

बचपन की यादों संग जुड़ने की कोशिश होगी कामयाब!
अमेठी में राहुल गांधी ने कहा कि हम यहां बचपन में पिता राजीव गांधी के साथ आया करते थे, तब यहां के गांवों में बारिश के दिनों में पानी भर जाया करता था। कैसे हमारे पिता लोगों की मदद करते थे। दूसरी ओर प्रियंका ने कहा कि मैं 17 साल की उम्र में अमेठी आई थी, मैं अमेठी परिवार की बेटी हूं। कोरोनाकाल में अमेठी से दूर रह रहे लोगों ने हमसे मदद मांगी। उनकी तकलीफ आज भी भूल नहीं सकती हूं।

महिलाओं को साधने की कोशिश होगी 'ट्रंप कार्ड'!
अमेठी-रायबरेली की राजनीति को काफी करीब से देखने वाले पत्रकार असगर ने कहते हैं कि यूपी में अपनी खोई जमीन पाने के लिए कांग्रेस के लिए काफी जरूरी था कि वो पहले अपने गढ़ को मजबूत करे। ऐसे में राहुल-प्रियंका के संयुक्त कार्यक्रमों की वजह से 2022 के विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को कोई बड़ी सफलता ना मिले, लेकिन एक बात तो तय है कि कांग्रेस 2024 के लिए यूपी में अपना जनाधार तैयार कर जाएगी। उन्होंने कहा, 'प्रियंका ने यूपी की नस पकड़ते हुए महिलाओं को साधने की कोशिश की है। यह कांग्रेस के लिए ट्रंप कार्ड हो सकता है।'

महिला वोटर्स पर अब मायावती ने भी डाले डोरे, कहा- दिखावटी हैं कांग्रेस-BJP के वादे

PM Modi की जनसभा में हेमा मालिनी के साथ हुई धक्का-मुक्की, रो पड़ीं ड्रीम गर्ल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर